Information related to Indian culture and sports including latest news, incident, accident, social and political component is available.
मतदाता जागरूकता को लेकर निकली प्रभात फेरी
इचाक
स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर प्रखंड में प्रशासन की ओर से कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय से सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता और बीडीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में मतदाताओ को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रभात फेरी निकाली गई। जो इचाक बाजार होते हुए पुराना काली मंडा रोड से कुटुमसुकरी होते हुए थाना रोड से पुन: मुख्यालय परिसर में समाप्त हुआ।
इस दौरान अंचल और प्रखंड कर्मियों समेत जेएसएलपीएस की महिलाओं ने हाथो में तख्ती और स्लोगन लिखे बैनर को लेकर मतदान के लिए प्रेरित किया। पहले मतदान तब जलपान, सबका यह अरमान है, करना सब मतदान है जैसे कई स्लोगन बोलते हुए लोग प्रभात फेरी में नारा दिए। इस दौरान अंचल अधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता ने कहा की अबकी बार 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है। पूरी टीम इस लक्ष्य को पूरा करने में लगी हुई है। जन प्रतिनिधि, समाजसेवी और मीडिया का भी दायित्व है की मतदान के लिए लोगो को जागरूक करें। वहीं पंचायतों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रयोग के लिए जागरूक करने के लिए जोर सोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। प्रभात फेरी में अंचल निरीक्षक लवकेश सिंह, बादल कुमार, ओम प्रकाश, विनोद कुमार रवि, अनुज कुमार, अवनीश कुमार समेत प्रखंड, अंचल और जेएसएलपीएस के कर्मी शामिल थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी
झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...
-
लापता युवती के परिजनों ने इचाक पहुंचकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार अभिषेक कुमार इचाक प्रखंड के कुरहा गांव निवासी शिक्षक दंपति राहुल औ...
-
जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद व निराधार - बीडीओ अभिषेक कुमार🖋️ इचाक प्रखंड के मुखिया संघ और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों...
-
इंस्टाग्राम बना विवाद का कारण अभिषेक कुमार🖋️ इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा गांव में एक कुआं से विवाहित महिला का शव पुलिस ने बरामद किया ...
No comments:
Post a Comment