आजादी के 75 वर्ष बीतने के बाद डाडीघाघर का गांव होगा रौशन

डाडीघाघर के सुदूरवर्ती गांवो में जल्द आपूर्ति की जाएगी बिजल
आजादी के 75 वर्ष बाद गांव होगा रौशन - जेई अमित कुमार
(अभिषेक कुमार) इचाक, प्रखंड के सबसे सुदूरवर्ती व जंगलों के बीच बसा डाडीघाघर पंचायत आज भी मूलभूत सुविधाओं से मजरूम है। लेकिन स्थानीय समाजसेवी और मीडिया की सक्रियता से आजादी के 75 वर्षों बाद यह गांव में अब बिजली पहुंचेगी तथा गांव रौशन होगा। बताते चले कि ग्राम गरडीह एवं बभनी टोला लुकईया में बिजली बहाल को लेकर कौंसिल के जिला अध्यक्ष सह भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री रमेश कुमार हेम्ब्रोम के द्वारा लगातार लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था वहीं मीडियाकर्मियों ने भी प्रमुखता से लगातार क्षेत्र की ज्वलंत मुद्दों एवं समस्याओं को उठाते आए। जिसका परिणाम ग्रामीणों को दिखने लगा है। बिजली विभाग के विद्युत महाप्रबंधक राकेश कुमार एवं विद्युत अधीक्षण अभियंता संजय कुमार ने ग्रामीणों की समस्या को भलीभांति समझ कर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभाग के कनिय अभियंता अमित कुमार शर्मा को निर्देशित किया। इधर शुक्रवार को जे ई अमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में डाडी घाघर के विभिन्न गांव का सर्वे किया गया, जो गांव आज तक अंधेरे की तले में जी रहा था। बता दे की आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस गांव में आज भी लोग दिये के सहारे रात गुजारते हैं। लोकतंत्र के बावजूद बिजली नहीं पहुंचने वाला व सिस्टम का दंश झेल रहा यह गांव अब कुछ ही दिनों में जगमगा उठेगा। कनीय अभियंता अमित कुमार शर्मा ने बताया कि जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ यह क्षेत्र डाडी घागर पंचायत के गरडीह, बभनी, लुकईया समेत अंधेरे में जी रहा गांव में जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल किया जाएगा। जिसे लेकर सर्वेक्षण कर लिया गया है। गांव का जायजा लेने के बाद विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बरकट्ठा की ओर से बिजली का तार गांव तक पहुंचाया जाएगा। कुछ ही दिनों में प्राक्कलन तैयार कर बिजली आपूर्ति की जाएगी। साथ ही उचित स्थल पर ट्रांसफार्मर भी लगाया जाएगा। इधर समस्याओं के लिए हमेशा संवेदनशील रहने वाले काउंसिल के जिला अध्यक्ष रमेश कुमार हेंब्रोम ने बताया कि गांव तक बिजली पहुंच पाना ग्रामीणों के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा, क्योंकि विद्युत की समस्या को लेकर लगातार मुखर रहने का परिणाम दिख रहा है। विद्युत की मांग को लेकर सड़क से सदन तक आवाज उठाने का काम किया हूं। अगर विद्युत विभाग गांव के प्रति सजग दिखते हैं तो जल्द ही हमारा गांव रौशन दिखेगा और हर घरों में बल्ब की रौशनी से ग्रामीणों की चेहरे पर मुस्कान दिखेगी। श्री हैंबरोम ने गांव के प्रति समर्पित रहने वाले समाजसेवी, मीडिया कर्मी और विभाग का आभार व्यक्त किया है। बिजली विभाग के सर्वेक्षण के दौरान ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान दिखा और उनके मन में एक आस नजर आ रहा था कि हमारा गांव शायद अब रोशन हो पाएगा। सर्वे के दौरान मौके पर गरडीह निवासी मोहन सोरेन, तुलसी टुडू ,मोहम्मद कादिर ,हुसैनी मियां, सुरेश टुडू,सुरेंद्र मरांडी, छोटन सिंह, नरेश सोरेन सुरेंद्र सिह, एवं अन्य दर्जनों ग्रामीण शामिल थे l

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...