भाजपा का सिपाही था और आज भी समर्पित हूं - अमित

भाजपा का सिपाही था और पार्टी के लिए समर्पित हूँ - अमित कुमार यादव बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने कार्यकर्ताओं साथ किया बैठक इचाक
प्रखण्ड के लक्ष्मी नारायण मंदिर बड़ा अखाड़ा प्रांगण में बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया। जिसकी अध्यक्षता शम्भू ठाकुर व संचालन सांसद के विद्युत विभाग प्रतिनिधि हरिहर मेहता ने किया। बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भाजपा का सिपाही था और अभी भी समर्पित हूँ। भाजपा के संगठन के बल पर ही जीत हासिल किया हूँ। पार्टी में विधिवत आने की कुछ औपचारिकताएं है। जब तक पुरी नही होती तब तक भाजपा में शामिल नही हो सकता। विधायक श्री यादव ने कहा कि हमें यदि दूसरा दल में जाना होता तो राज्यसभा सांसद चुनाव में प्रस्तावक नही बनता। मैं जो भी कर रहा हूँ आपलोगों के राय से ही कर रहा हूं। रह गयी बात विकास की तो सिर्फ विधायक मद से ही विकास नही होता। राज्य सरकार कहती है कि अभी कोरोना काल है। बजट नही है, राज्य सरकार विकास के प्रति संवेदनशील नही है। निर्णय लेने की क्षमता नही है। इससे अच्छा शासन रघुवर दास चलाया था। जो निर्णय ले सकता था। आज सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार चरम पर है। बिना पैसे कोई काम नही होता, अधिकारी के पास बोलने पर ओ धारा 353 की धमकी देता है, तो हमारे पास भी 354 है। हम इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बैठक में विधायक प्रतिनिधि सचिदानंद अग्रवाल, भाजपा पूर्वी मण्डल के महामंत्री राजकुमार राम, पश्चिमी मण्डल महामंत्री अनिरुद्ध उपाध्याय, अनुसूचित जन जाती मोर्चा नेता रमेश हेमरोम, युवा मोर्चा के छत्रधारी मेहता, राजू मिश्रा, जिला युवा मोर्चा जिला कार्यालय मंत्री नन्दू मेहता, नवलेश कुमार, दीपक गिरी, वशिष्ट दास, रजनी शर्मा, सत्येंद्र पांडेय, बबिता देवी, विनय सिंह, मुकेश उपाध्याय, दीपक यादव, मुखिया परमेश्वर राम, ज्ञानी साव, शंकर सोनी, ब्रजेश सिन्हा, दयाननद यादव, पूर्व बीस उपाध्यक्ष निरंजन कुमार, बंगाली मेहता, विकास पांडेय, रामचंद्र दुबे, छोटन यादव, गजेंद्र प्रजापति, मनोज सिंह, संजय मेहता, सत्येद्र यादव, बबलू विश्वकर्मा, उर्मिला पांडेय, नीलू देवी, सुनीता देवी, रामप्रकाश मेहता, अनिल सिंह, पारसनाथ यादव, रामचंद्र यादव, ओमप्रकाश कुमार, धनेश्वर राणा, पंकज कुमार दास, महेंद्र कुमार यादव, अजय कुमार मेहता, द्वारिका प्रजापति, यदुनाथ मेहता,अब्दुल मजीद हुसैन, निराश देवी, राज कुमार मेहता, मुनेंद्र प्रसाद मेहता, उमेश गिरी, महेश साव, विजय दास, बलराम महतो, उमेश रवानी, जगरनाथ यादव, राजेन्द्र कुशवाहा, संतोष ठाकुर समेत कई लोग उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन पश्चिमी मण्डल मंत्री दयाननद यादव ने किया

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...