पंचायत चुनाव 2021 के लिए आरक्षण रोस्टर हुआ तय

पंचायत चुनाव 2021 के लिए आरक्षण रोस्टर हुआ तय
इचाक में जिला परिषद एक,मुखिया दस एवं पंसस में तेरह महिलाओं के साथ महिला प्रमुख को मिला आरक्षण
अभिषेक कुमार इचाक त्रिस्तरिय ग्राम पंचायत चुनाव 2021 को लेकर संभावित उम्मीदवारों के लिए आरक्षण रोस्टर की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इचाक प्रखंड के 19 पंचायतों में मुखिया पद के लिए 10 महिला एवं 23 पंचायत समिति में से 13 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। जबकि जिला परिषद की दो सीट में इचाक पूर्वी को अन्य पिछड़ी जाति की महिला एवं पशिचमी सीट अन्य पिछड़ा वर्ग अन्य और प्रमुख पद के लिए अनुसूचित महिला आरक्षित किया गया है।
19 पंचायत में 10 होगी महिला मुखिया - इचाक प्रखंड के 19 पंचायतों में मुखिया पद के लिए जो आरक्षण तय किया गया है उसमें चंपानगर नावाडीह पंचायत अनुसूचित जाति महिला , डुमरौन में अन्य पिछड़ा वर्ग अन्य , गोबर बंदा में अनारक्षित अन्य , हदारी पंचायत में अनुसूचित जाति अन्य , बरियठ में अनारक्षित महिला, बोंगा में अनारक्षित अन्य, कारीमाटी में अनारक्षित महिला, कुरहा में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला , परासी में अनारक्षित अन्य ,पुराना इचाक में अनारक्षित महिला ,बरकाकला में अनुसूचित जाति अन्य ,बरका खुर्द में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला ,डाडी घाघर मे अनारक्षित अन्य, डाढा में अनारक्षित महिला , दरिया में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, देवकुली में अनुसूचित जाति महिला, मंगूरा में अनारक्षित महिला , करियातपुर में अन्य पिछड़ा वर्ग अन्य एवं अलॏंजा खुर्द पंचायत में अनारक्षित अन्य जाति के लिए आरक्षित किया गया है। 23 पंचायत समिति में 13 होंगी महिलाएं - इचाक प्रखंड के 19 पंचायतों में पंचायत समिति के लिए 23 सीट है। जिसमे 13 सीट में विभिन्न जाति की महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ पाएगी, जिसमे चंपानगर पंचायत के भाग एक मे अनुसूचित जाति महिला , भाग दो में अनारक्षित अन्य , डुमरौंन पंचायत के भाग एक में अनुसूचित जाति महिला , भाग दो अनारक्षित अन्य , गोबरबन्दा पंचायत में अनारक्षित अन्य , हदारी में अनुसूचित जाति अन्य , बरियठ में अनारक्षित महिला , बोंगा में अनारक्षित महिला , क़ुरहा में अन्य पिछड़ा वर्ग अन्य , परासी में अनारक्षित अन्य , पुराना इचाक में अनारक्षित महिला , बरकाकला में अनुसूचित जाति महिला , बरकाखुर्द में अन्य पिछड़ा वर्ग अन्य , डाडीघाघर में अनुसूचित जनजाति महिला , डाढ़ा में अनुसूचित जाति अन्य , दरिया में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला , देवकुली पंचायत के भाग एक में अनारक्षित महिला , भाग दो में अनारक्षित अन्य, मंगुरा भाग एक मे अनारक्षित महिला , भाग दो अनारक्षित महिला , करियातपुर में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला एवं अलौजा पंचायत में अनारक्षित अन्य जाति के लिए आरक्षित किया गया है ।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...