पंचायत चुनाव को लेकर कोषांगो का गठन

आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत आम चुनाव-2021 को लेकर विभिन्न कोषांगों का गठन निर्वाचन कार्यों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश। आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत आम चुनाव-2021 के सफल संचालन हेतु विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त आदित्य कुमार आनन्द ने बताया कि नोडल पदाधिकारियों का मनोयन के साथ उनके सहायतार्थ एवं निर्वाचन कार्यों के त्वरित सम्पादन हेतु सहायक नोडल पदाधिकारी, पर्यवेक्षक/सहायक/तकनीकी कर्मी आदि को संबद्ध करते हुए कोषांगों का गठन किया गया है। गठित कोषांगों में कर्मियों का पृथक पृथक डाटाबेस तैयार करने, मतदान कर्मियों की नियुक्ति, मतदान दल के गठन, पदाधिकारियों/कर्मियों की सूची संकलन एवं कम्प्यूटरीकरण हेतु कार्मिक कोषांग का गठन किया गया है जिनके नोडल पदाधिकारी-अरविन्द कुमार, स्थापना उप समाहर्ता बनाये गये हैं। कर्मिक कोषांग, निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाले मतदान एवं मतगणना सातग्रियों/प्रपत्रों का आकलन, मतदान केन्द्रवार मतदाता सूची का विखण्डन एवं मतदान कार्य हेतु कार्यकारी प्रति तैयार करने, मतदान सामग्रियों का पैकेट तैयार करने हेतु सामग्री का गठन किया गया है सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रिय व्रत नारायण सिंह, जिला योजना पदािधकारी को बनाया गया है। इसी प्रकार सम्बद्ध मतदान कर्मियोें एवं पदधिकारियों को मतगणना संबंधी प्रशिक्षण, प्रशिक्षणों से संबंधित कैलेण्डर का निर्माण, कमियों को मतपेटिका मॉक पॉल, मतपेटिका की तैयारी, जोनल, सेक्टर एवं दण्ज्ञाधिकारियों एवं बीएलओ को प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण कोषांग का गठन किया गया है जिनके नोडल पदाधिकारी के रूप में विनोद कुमार जिला भू अर्जन पदाधिकारी को बनाया गया है। चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था एवं आचार संहिता संधारण के लिए विधि व्यवस्था सह आचार संहिता कोषांग का गठन जिनके नोडल पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर को बनाया गया है। मतपोटिकाओं की आवश्यकता, आकलन एवं उपलब्धता तथा वितरण सुनिश्चित करने के लिए मतपेटिका कोषांग जिनके नोडल पदाधिकारी प्रदीप तिग्गा अपर समाहर्ता होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षकों के आगमन, वाहन, भ्रमण तथा सुरक्षा आदि के लिए प्रेक्षक कोषांग जिनके नोडल पदाधिकारी राकेश रौशन, अपर समाहर्ता को बनाया गया है। मतपत्रों विच्छेदन, वितरण एवं पेपरसील से संबंधित कार्यों के लिए मतदपत्र कोषांग का गठन जिनके नोडल पदाधिकारी प्रदीप तिग्गा अपर समाहर्ता भू हदबंदी होंगे। निर्वाचन कार्यों में वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी विजय कुमार जिला परिवाहन पदाधिकारी को बनाया गया है। निर्वाचन में अभ्यर्थियों के व्यय लेखा का संधारण, जांच आदि कार्यों के लिए निर्वाचन व्यय कोषांग के नोडल अधिकारी के रूप में प्रदीप तिग्गा, अपर समाहर्ता भू हदबंदी होंगे। निर्वाचन कार्य मंे मतदान कर्मियों का डाटाबेस तैयार करने, कर्मियों तथा पदाधिकारियों नियुक्ति पत्र आदि के लिए कम्प्यूटराईजेशन कोषांग जिनके नोडल रितु राज सहा. जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी को बनाया गया है। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी महत्वपूर्ण खबरों, सूचनाओं के मीडिया कवरेज तथा प्रेस कान्फ्रेंस हेतु मीडिया कोषांग जिनके नोडल पंचानन उरांव जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को बनाया गया है। इसी प्रकार पंचायत निर्वाचन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह कार्यपालक दण्डाधिकारी हजारीबाग तथा नियंत्रण कक्ष के नोडल पदाधिकारी के रूप में राकेश रौशन, अपर समाहर्ता हजारीबाग को बनाया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने सभी वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों को अपने-अपने कोषांगों के कार्यों का समय-समय पर समीक्षा कर अवगत कराने का निदेश दिया है। साथ ही उन्होंने कोषांगों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मचारियों को पत्र प्राप्ति के साथ ही अपने-अपने कोषांगों में योगदान देने व कार्यों का ससमय निष्पादन करने का निदेश दिया है। समय-समय पर उपायुक्त द्वारा कोषांगों में किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...