अन्नपूर्णा देवी ने इचाक क्षेत्र का किया भ्रमण

अन्नपूर्णा देवी ने बुढ़िया मंदिर में टेका माथा, इचाक क्षेत्र का भ्रमण कर जन समस्याओं से हुई रूबरू

राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करना हमारी पहली प्राथमिकता - अन्नपूर्णा
कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को इचाक के प्रसिद्ध स्थल बुढ़िया माता मंदिर और संकट मोचन हनुमान मंदिर पूनाई में पूजा अर्चना कर सर्व मंगल कामना की प्रार्थना की। सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं ने इचाक मोड़ में उनका भव्य स्वागत किया। बुढ़िया मंदिर में पूजा करने के बाद इचाक बाजार होते हुए विधायक कार्यालय पास लोगो से गुलदस्ता स्वीकार किया।उसके बाद खुटरा, बरका, दरिया, के जर्जर पथ से गुजरते हुए ग्रामीणों की बदहाल स्थिति से रूबरू हुई। दरिया चौक में ग्रामीणों को संबोधित किया। जिसके बाद चंदा में शहीद रघुबीर प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर करियातपुर में रुक कर जन समस्याओं को सुनी।
इस दौरान एनएच33 नगवां से खैरा भाया, साडम इचाक बाजार होते हुए डाढा पथ का निर्माण एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा ग्राम गरडीह में बिजली चालू करवाने, फुफंदी से सीमरातरी एवं तुरी तक पक्की सड़क निर्माण, फुफंदी में उप स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाने तथा रैयतों का पंजी टू में ऑनलाइन नही हो पाने की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री ने पूरे प्रकरण के दौरान कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। विद्यार्थियों को किताबी शिक्षा के अलावा अब रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए भी शिक्षा दी जाएगी। झारखण्ड की मै बेटी बहू हूं, इसलिए शिक्षा के क्षेत्र में झारखण्ड नहीं पिछड़े इसका हर संभव प्रयास करूंगी। केंद्र में मंत्री होने के नाते मैं झारखण्ड सरकार से सहयोग की अपेक्षा करूंगी। जिसमें रोजगार परख शिक्षा के होने से झारखण्ड का विकास संभव हो पाएगा। समावेशी शिक्षा और शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर हो इसका प्रयास करूंगी। मॉडल शिक्षा का प्रारूप तैयार की जा रही है। साथ ही डाढा पथ निर्माण में किए जा रहे संघर्ष को लेकर उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि समाधान की हर कोशिश करू। हालांकि राज्य में हमारी सरकार नही हैं इसलिए थोड़ी परेशानी आ रही है। संबंधित मंत्री और पदाधिकारी से मिलकर इस सड़क की समस्या को दूर करेंगे। सड़क आरइयो से पीडब्ल्यूडी में कनवर्ट करने का निर्णय कैबिनेट से ही होता हैं। मुख्यमंत्री इस क्षेत्र के लिए भेदभाव कर रहे हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलकर सड़क की समस्या का समाधान करने की कोशिश करूंगी। मौके पर विधायक अमित कुमार यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बटेश्वर प्रसाद मेहता, जिला अध्यक्ष अशोक यादव, पूर्वी व पश्चिमी मंडल अध्यक्ष जयनंदन मेहता सुभाष सोनी, सांसद प्रतिनिधि सुनील मेहता, विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, रंजीत मेहता, भागवत मेहता, आर के मेहता, सुमित मेहता, निरंजन मेहता, सुरेश केसरी, हरीश श्रीवास्तव, ज्योत्स्ना देवी, कुमकुम देवी, अजय सिंह, उमेश कुमार, वशिष्ट दास, शंकर सोनी, ज्ञानी साव बबीता देवी, नंदू मेहता, ओमप्रकाश मेहता, मुनेंद्र मेहता, रमेश हेंब्रोम,अनिल कुमार मेहता समेत कई लोग मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...