कोरोना काल में हजारीबाग के पूँजीपति की मनमानी

 कोरोना गाइडलाइन का नही करूँगा पालन, क्या करेंगी सरकार और प्रशासन 


अभिषेक कुमार 

हजारीबाग 


जहाँ एक ओर कोरोना संक्रमण का खतरा के बीच शहरवासी जीवन और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर जुलू पार्क स्थित मारूती सुजुकी शो रूम अमानवीय रूप का परिचय देकर झारखंड सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नही करने का चैलेंज जिला प्रशासन से कर रहे। बताते चले की गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन अगर देखना है तो हजारीबाग के जुलू पार्क स्थिति मारूती सुजुकी शोरूम आइए, जहां सैकड़ो की संख्या में स्टाफ और कस्टमर का भीड़ और जमावड़ा लग रहा है। जिसे लेकर लगातार सूचना मिल रही थी। झारखंड जागरण अखबार की टीम ने काॅल के माध्यम से कस्टमर बनकर जब संपर्क साधा तो बताया की प्रशासन को बेवकुफ बनाने के लिए सोरूम का सट्टर सामने से गिराया गया है पीछे का दरवाजा से सभी काम हो रहा हैं। जब मामले को लेकर सोरूम जाकर सच्चाई का जायजा लिया तो पाया की कोविड गाइडलाइन का सरे आम धज्जियां उड़ाई जा रही है। कोरोना संक्रमण के बीच बिना मास्क और सोसलडिस्टेनस के विरूद्ध सैकड़ो की संख्या में लोग इकट्ठा हो कर काम करने में मशगूल दिखें। गाड़ियों की बिक्री भी की जा रही। जबकि झारखंड में  कोविड को लेकर सात दिनो की जारी गाइडलाइन में किसी भी सो रूम की खुलने की छुट नही मिली हैं, तथा पांच से अधिक लोगों को एक साथ इकट्ठा रहने पर मनाही है, साथ ही मास्क और सोसलडिस्टेनस के नियमों का सख्ती से पालन करना सुनिश्चित किया गया है।

 इसके बावजूद नियमों को ताख पर रख अपने निजी लाभ के लिए मारूती सुजुकी सोरूम प्रशासन को खुली चुनौती दी है। जब संवाददाता ने इस संबंध में मैनेजर से पुछा तो फयाज नामक स्टाफ ने बताया कि नियमों का उल्लंघन कर रहे तो कोई क्या बिगाड़ सकता है। हमलोगों को प्रशासन से कोई डर नहीं। पुरे मामले में मैनेजर मानव प्रकाश ने चुपी साधे दिखें। आनन फानन में सभी स्टाफो को छुट्टी दे दिया गया। इस आपदा के विकट परिस्थिति में सुजुकी शो रूम की मनमानी हजारीबाग के लिए सवाल खड़ा कर रहा। सरकार और प्रशासन लगातार लोगों से कोरोना से बचने का अपील कर रहें लेकिन शो रूम जैसे व्यवसायियों के कान में जू तक नही रेंग रही। अगर संक्रमण और प्रशासन को चैलेंज करने वाला यह शो रूम पर लगाम नही लगा तो वो दिन दूर नहीं जब बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमित लोगों का नजारा देखने को मिलेगा। 



मामले को लेकर क्या कहते है एसडीओ 

सदर एसडीओ विद्या भूषण ने कहा की कोरोना काल में खुद को और दूसरे को सुरक्षित रखने की मानसिकता होनी चाहिये। अगर सुजुकी शो रूम गाइडलाइन के नियमों का विरूद्ध काम कर रहा तो शख्त कार्यवाई की जायेगी। इसके लिए जिला प्रशासन सक्रिय हैं।


पुरे मामले की जानकारी के बाद शो रूम के इंचार्ज अजय बंसल समेत उनके कई  लोगों ने संवाददाताओं को खबर रोकने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन मैने हमेशा जनहित के साथ जुड़े मामला को सच्चाई के साथ उठाते आया है।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...