इचाक प्रखंड के ग्राम खुटरा में 12 दिनों में 10 लोगों की हुई मृत्यु
उपायुक्त ने लिया संज्ञान, अविलंब मेडिकल टीम गठित कर गाँव के सभी ग्रामीणों का कोविड टेस्ट कराने का दिया आआदे
हजारीबाग
इचाक प्रखंड के ग्राम खुटरा में 12 दिनों में 10 लोगों की मृत्यु की घटना पर उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने संज्ञान लेते हुए इचाक सीओ एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, इचाक से उक्त विषय पर संयुक्त जांच कर प्रतिवेदन पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत अग्रेतर कारवाई करने का आदेश स्वास्थ्य विभाग को दिया है।
ज्ञातव्य है कि अंचलाधिकारी मनोज महथा और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर ओमप्रकाश ने इस विषय पर उपायुक्त को सौपें गए प्रतिवेदन में कहा कि मृत 10 व्यक्तियों में से एक व्यक्ति की मृत्यु सदर अस्पताल, हजारीबाग में इलाज के दौरान हुई थी, शेष व्यक्तियों की मृत्यु गांव में ही घर पर हुई है। मृत व्यक्तियों को सर्दी, खांसी आदि के प्रारंभिक लक्षण की भी जानकारी दी। इस पर उपायुक्त ने कहा कि इन रिपोर्ट से यह प्रतीत होता है कि उक्त गांव में कोरोना की समुचित जांच नहीं होने के कारण इन लोगों के मृत्यु के संबंध में स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। इस संबंध में उपायुक्त ने उपरोक्त परिपेक्ष में आदेश देते हुए सिविल सर्जन, हजारीबाग को जिला स्तर से बुधवार को मेडिकल टीम का गठन कर ग्राम खुटरा के सभी ग्रामीणों का रैपिड एंटीजन टेस्ट सुनिश्चित करने को कहा।उन्होंने गठित मेडिकल टीम को अपने साथ आवश्यक मेडिकल किट व अन्य जरूरी उपकरण ले जाते हुए पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों को आवश्यक सलाह उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मेडिकल टीम को कोविड-19 के अलावा ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल, बुखार आदि की भी जांच करने सहित वैसे व्यक्ति जो जांच में नेगेटिव आते हैं परंतु उनमें कुछ लक्षण दिखाई देते हैं तो उनका आरटीपीसीआर टेस्ट करने को कहा। गंभीर रूप से संक्रमित व्यक्तियों का इलाज स्वास्थ्य विभाग के कोविड-19 के मार्ग निर्देश के अनुरूप करने का निर्देश दिया। इन सभी कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए अपर समाहर्ता हजारीबाग को नामित करते हुए व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण एवं अनुश्रवण कर उपायुक्त को उक्त संबंध में सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
*👉 शहरी क्षेत्र में 6 स्थाई कोरोना टीकाकरण केंद्र (उत्क्रमित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) संचालित है|*:-
1. कदमा -1
2. मंडई-1
3. खिरगांव-2
4. ट्रॉमा सेंटर-2
======================
*# जिला नियंत्रण कक्ष नंबर*
*📞06546-265233*
*📞06546-270044*
*📞06546-270045*
No comments:
Post a Comment