अवैध महुआ शराब चुलाई के खिलाफ पुलिस की छापामारी, 14 ड्रम जावा महुआ नष्ट

2800 लीटर जावा महुआ को नष्ट किया
अभिषेक कुमार
इचाक थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध महुआ शराब धंधा के खिलाफ इचाक पुलिस सक्रिय है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे इसे देखते हुए गुप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह थाना प्रभारी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के डोय टांड़, पोखरिया, दरिया समेत कई जगहों पर अवैध महुआ शराब की चुलाई के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कई कारोबारी अवैध देसी महुआ शराब की चुलाई एवं बिक्री का अवैध कारोबार पिछले कई माह से करते आ रहे हैं। जिसके तहत छापामारी किया गया। जिसमे अवैध शराब भट्टा में छापामारी कर 2800 लीटर जावा महुआ को नष्ट करते हुए, शराब बनाने की मिनी फैक्ट्रीयो को ध्वस्त कर दिया। जबकि सभी प्लास्टिक ड्राम को आग के हवाले किया गया। शराब चुलाने के उपकरणों को भी विनष्ट किया गया। छापेमारी के दौरान बताया कि पुलिस के आने की सूचना मिलते ही कारोबारी जंगल की ओर भाग निकला। थाना प्रभारी श्री कुमार ने कहा कि अवैध शराब चुलायी करने वाले कारोबारी स्वत: धंधा छोड़ दे। नही तो अभियान चला कर संलिप्त कारोबारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवार्ई की जाएगी। चलाए गए अभियान में एसआई धनंजय सिंह, टीनू कुमार, एएसआई सनातन मुर्मू समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे।

होम डिपार्टमेंट ने झारखंड पुलिस सर्विस के 243 अफसरों की वरीयता लिस्ट जारी की

रांची। झारखंड स्टेट पुलिस सर्विस के 243 अफसरों की औपबंधिक वरीयता सूची जारी की गयी है। यह वरीयता सूची झारखंड होम डिपार्टमेंट ने जारी की है। वरीयता सूची सभी प्रक्षेत्र के आईजी, डीआईजी, एसएसपी और एसपी ऑफिस को भी उपलब्ध करायी गयी है। वरीयता सूची में किसी प्रकार की आपत्ति होने पर संबंधित पुलिस अफसर होम डिपार्टमेंट में आवेदन दे सकते हैं। झारखंड होम डिपार्टमेंट द्वारा जारी वरीयता सूची में सरोजनी लड़का, अलमेड़ा एक्का, शिवेंद्र, सादिक अनवर रिजवी, अरविंद कुमार सिंह 1, विकास कुमार पांडेय, विजय आशीष कुजूर, राधा प्रेम किशोर, मुकेश कुमार महतो, शत्रुघ्न रजक, दीपक कुमार शर्मा, राजकुमार मेहता, शंभू कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, अनुदीप सिंह, पूज्य प्रकाश, दीपक कुमार 1, सहदेव साव, मजरूल होदा, अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार पांडेय, अनिमेष नैथानी, अजय कुमार 1, आरिफ एकराम, डॉ विमल कुमार, अविनाश कुमार, मनीष टोप्पो, कैलाश करमाली, पीतांबर सिंह खेरवार, रौशन गुड़िया, श्रीराम समद, निशा मुर्मू, सुरजीत कुमार, विरेंद्र कुमार चौधरी, राहुल देव बड़ाइक, खिस्टोफर केरकेट्टा, प्रभार रंजन बरवार, अनूप कुमार बड़ाईक, समीर कुमार तिर्की, हीरालाल रवि, वचनदेव कुजुर, रजत मणि बाखला, विनोद कुमार महतो, शशि प्रकाश, अजय कुमार, जगदीश प्रसाद, अमित कुमार, सतीश चंद्र झा, पुरुषोत्तम कुमार सिंह, वेंकटेश्वर रमण, प्रमोद कुमार केसरी, संदीप कुमार गुप्ता, विकास चंद्र श्रीवास्तव, सुमित कुमार, राजा कुमार मित्रा, राजकिशोर, अजीत कुमार विमल, चंदन कुमार वत्स, ज्ञानरंजन, कैसर अली, पवन कुमार, अमर कुमार पांडे, मनोज कुमार महतो, रणवीर सिंह, मनोज कुमार झा, अभिषेक कुमार, धीरेंद्र नारायण बंका, प्रकाश तिवारी, सुदर्शन कुमार आस्तिक, संजय कुमार, विजय कुमार महतो, प्रवीण कुमार सिंह, नीरज कुमार, संजीव कुमार बेसरा, अजीत कुमार सिन्हा, अजय केरकेट्टा, जयदीप लकड़ा, विनोद रावानी, मनीष कुमार, जीत वाहन उरांव, नजीर अख्तर, दिलीप खलखो, अशोक कुमार सिंह, संतोष कुमार, सुनील कुमार रजवार, मुजीब उर रहमान, भूपेंद्र प्रसाद रावत, आनंद ज्योति मिंज, तौकीर आलम, समीर कुमार सवैया, श्रद्धा केरकेट्टा, बहामन टूटी, पूनम मिंज, बैजनाथ प्रसाद, फैज अकरम, दीपक कुमार, अमित कुमार कच्छप, प्रदीप उरांव और अरविंद कुमार वर्मा का नाम शामिल है। वरीयता सूची में विकास आनंद लागुरी ,संदीप भगत, अनुज उरांव, प्रदीप पाल कच्छप, प्रकाश सोए, आशीष कुमार महली, अरविंद सिंह बिन्हा, शकील आबिद शम्स, मंगल सिंह जमुदा, नवनीत एंथोनी हेंब्रम, कपिंदर उरांव, विश्वजीत बक्स राय, महेंद्र सिंह मुंडा, विजय कुमार, मनोज कुमार राय, प्राण रंजन कुमार, वशिष्ठ नारायण सिंह, नितिन खंडेलवाल, सुमित प्रसाद, नेहा बाला, यशोधरा, नौशाद आलम, विमलेश कुमार त्रिपाठी, संतोष कुमार मिश्र, आशुतोष कुमार सत्यम, अशोक रविदास, कुलदीप कुमार, सरिता मुर्मू, पवन कुमार, नवीन कुमार सिंह, आलोक रंजन, अरविंद कुमार साजिद जफर, जय श्री कुजुर, मुस्तफा अंसारी, वरुण रजक, प्रकाश चंद्र महतो, चंद्रशेखर आजाद, मनोज कुमार, संदीप सुमन, महेश प्रजापति, राजीव कुमार, किशोर कुमार रजक, रंजीत कुमार लकड़ा, गोपाल कालुंडिया, विजय कुमार कुशवाहा, वरुण देवगन, सुमित सौरव लकड़ा, राजेंद्र प्रसाद, अखिल नीतीश कुजुर, अमिता लकड़ा, ओम प्रकाश, सिरिल कुमार मरांडी, प्रमोद कुमार मिश्र, कृष्ण कुमार महतो, कमलेश सिंह, अवध कुमार यादव, जयप्रकाश सिंह, राजेंद्र कुमार दुबे, अनिल कुमार सिंह, सुधीर कुमार, अमरनाथ, नीरज कुमार सिंह, भोला प्रसाद सिंह, नवीन कुमार लकड़ा, शमशाद आलम शमसी, मनीष चंद्र लाल, केदारनाथ राम, परमेश्वर प्रसाद नबीन चंद्र दास, जयप्रकाश नाग, जितेंद्र कुमार सिंह, संजीव कुमार मिश्रा, संजय कुमार सिंह और जयप्रकाश नारायण चौधरी का भी नाम है। हेलेन सोय, रीतिभान सिंह, वीरेंद्र कुमार राम, प्रवेज आलम, दीप नारायण रजक, जितेंद्र कुमार , सुमन गिनी नाग, अरुण कुमार तिर्की, राजेश कुजुर, डेविड ए दोडराय , तारामणि बाखला, पतरस बिरुवा, राकेश नंदन मिंज, ईकडू डुंगडुंग, नोवेल कुजुर, हिमांशु चंद्र मांझी, बैजनाथ होरो, तालो सोरेन, रिमेजियस टोप्पो, सत्येंद्र नारायण सिंह, नीरा प्रभा टोप्पो, दिल्लू लोहार, परम प्यारेलाल खलखो, सिप्रियन बागे, शशिकांत, सुधांशु कुजुर, वीरेंद्र बाड़ा, संचमान तमांग, विजय शंकर चौधरी, आनंद मोहन सिंह, अंजनी कुमार तिवारी, आमोद नारायण सिंह, संजय कुमार, अरविंद कुमार 2, कमल किशोर, संजीव कुमार सिंह, तेतरू उरांव, अजीत कुमार कुजूर, अलविनुस बाड़ा, वीरेंद्र कुमार पांडे, राज नारायण सिंह, शिव शंकर तिवारी, संजय कुमार राणा, अरविंद कुमार सिंह, अशोक कुमार 1, सियाशरण प्रसाद, सुमन आनन, अशोक कुमार 2, विनोद कुमार, यज्ञ नारायण तिवारी, अमरेंद्र नारायण कुमार, तालकेश्वर राम, टेशलाल राम, बेनेडिक्ट मरांडी, गंदरु उरांव, बिंदेश्वर महतो, अनिमेष कुमार गुप्ता, सत्येंद्र सिंह, जोना योगेंद्र मुर्मू, कुलदीप टोपनो, महावीर शिलानंद किंडो, आलोक कुमार टूटी, प्लेयर किस्कू, प्रमोद कुमार सिंह ,अंकिता राय, रोहित रंजन सिंह, प्रदीप कुमार, रोहित कुमार, सुरेश प्रसाद यादव और धनंजय कुमार के नाम भी वरीयता सूची में शामिल हैं। सूची में शामिल कई अधिकारी अवकाश प्राप्त भी कर चुके हैं।

एसएम विद्यालय में वार्षिक महोत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

अभिषेक कुमार
इचाक प्रखंड के कुटुमसुकरी गांव में संचालित एसएम विद्यालय द्वारा वार्षिक महोत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कांग्रेस उतरी छोटानागपुर के प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ आरसी प्रसाद मेहता, विद्यालय के निदेशक नागेश्वर प्रसाद मेहता, प्राचार्या सुप्ता बरोई, वरिष्ट पत्रकार अभिषेक कुमार ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गान के द्वारा किया गया। छात्र-छात्राओं के द्वारा सामाजिक नाटक के द्वारा बाल विवाह, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण, स्वच्छ भारत आदि विषयों पर झलकियां, नाट्य और नृत्य प्रस्तुत किया गया। छात्र-छात्राओं के कला प्रदर्शन देखकर दर्शक तथा अभिभावकों की तालियों की गड़गड़ाहट होती रही। इस दौरान छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ आरसी प्रसाद ने कहा कि बच्चों के मानसिक विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ मनोरंजन भी अनिवार्य है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से विद्यार्थियो में सामूहिकता का विकास होता है तथा उनमें अपनी संस्कृति के प्रति जागरुकता बढ़ती है। विशिष्ट अतिथि अभिषेक कुमार ने कहा कि देश की सबसे बड़ी पूंजी संस्कृति और सभ्यता होती है,इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चे अपनी परंपराओं के बारे में जानते व समझते हैं। खास कर महिलाओ को शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए कहा की बेटी जब शिक्षित होती है तो वह अपने घर परिवार को शिक्षित कर समाज में बदलाव ला सकती।
निदेशक ने विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में लोगो को बताया। कहा की आने वाले समय में विद्यालय और भी बेहतर सुविधा के साथ शिक्षा और संस्कार प्रदान करने के लिए तत्पर है। सभी ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। प्राचार्या सुप्ता बरोई ने विद्यालय के टीम को शुभकामना देते हुए कहा की बच्चो को गुणवत्ता के साथ समाज के बीच खड़ा रहने का हर संभव प्रयास जारी हैं,जो निरंतर उसके लक्ष्य तक पहुंचने में विद्यालय की ओर से कोई कसर नही छोड़ी जायेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में सरिता कुमारी, बबीता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, राखी कुमारी, रोमा कुमारी, शशि, नर्गिश, राहुल कुमार, निर्मला, अनीशा, रूबिला, जयंत कुमार, विकास कुमार, बादल, नीलम, अंजू, विकास, पिंटू, चंदन, अजय, श्याम, सोनी, धीरज समेत कई लोगो का योगदान रहा।

नेशनल पार्क एवं सालपर्णी डैम में पर्यटकों ने पिकनिक मनाकर नव वर्ष का उठाया लुफ्त

इचाक वासियों ने पिकनिक मना व हैप्पी न्यू ईयर बोल किया स्वागत
अभिषेक कुमार
इचाक. वर्ष 2023 की विदाई एवं नूतन वर्ष 2024 के पहले दिन का स्वागत इचाकवासियो ने गर्मजोशी के साथ किया. वहीं नेशनल पार्क वन क्षेत्र के रजडेरवा , सालपर्णी , बाघमारा चेकडैम एवम लोटवा डैम का भ्रमण करने आए पर्यटकों ने पिकनिक कर सामूहिक भोज का लुफ्त उठाया. इसके अलावा प्रखंड के फुरुका नदी , सेवाने नदी, सूर्य मंदिर तालाब, बंशीनगर जंगल , हदहदवा , फुरुका नदी , देवकुली नदी , छबेलवा जंगल , लोटिया डैम , छबेलवा जंगल , लुकुईया जंगल , तेतरिया नाला , डाडी घाघर जंगल , मूर्तियां , कालाद्वार जंगल समेत सभी पिकनिक स्थलों पर लोगों ने नव वर्ष का लुफ्त उठाया. युवकों की टोली डीजे की धुन पर नृत्य कर मौज मस्ती किया , रविवार के मध्य रात्रि से ही लोंगो के मोबाइल पर हैप्पी न्यू ईयर की घंटियां बजने लगी. लोग एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई देने मे व्यस्त रहे.मध्य रात्रि से ही गांव में युवक की टोली डीजे की धुन पर डांस करते देखे गए , सड़क के चौक चौराहों पर हैप्पी न्यू ईयर का रंगोली बनाई एवं आतिशबाजी कर खुशियां मनाया , वहीं बुजुर्गों की टोली ने रविवार की रात को भजन कीर्तन कर नए वर्ष के आगमन का स्वागत किया ,सोमवार की सुबह बुढ़िया माता मंदिर , चंपेश्वरी मन्दिर नावाडीह , गायत्री मंदिर के अलावा सभी गांव के देवीमंदिर एवं शिव मंदिरों मे पूजा अर्चना कर लोगों ने साल के पहले दिन की दिनचर्या की शुरुआत किया. राजडेरवा में बतौर दंडाधिकारी अंचल निरीक्षक लवकेश सिंह मौजूद देखे गए. वहीं चिकित्सीय इलाज हेतु चिकित्सक डा सुनील कुमार,एमपीडब्ल्यू राजेश कुमार सिंह दवा के साथ इलाज हेतु मौजूद थे।
सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम इचाक . सुरक्षा को लेकर इचाक पुलिस एवं वन विभाग के वनरक्षी समेत अन्य कर्मी पूरी तरह से मुस्तैद दिखे , पुलिस के अधिकारी गश्ती पुलिस दल के साथ पिकनिक स्थलों पर गस्त लगते नजर आए , थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस के द्वारा पिकनिक स्थलों एवं सड़कों पर शरारती लोगों के प्रति पैनी नजर रखा जा रहा है.
बंगाल के पर्यटको ने नेशनल पार्क का लुफ्त उठाया इचाक . पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से आए पर्यटकों ने नेशनल पार्क के राजदेरवा में पिकनिक का लुफ्त उठाया. करीब 67 की संख्या में आए पर्यटक बस के जरिए पहुंचे. अनूप शाही , मो जहांगीर, निहार पोदार समेत अन्य लोगों ने कहा की पहली बार आया हूं. बहुत अच्छा लगा पर यहां पानी , बिजली एवं पर्यटकों के घूमने के लिए छोटी वाहन का होना जरूरी है. रजडेरवा तक पहुंचने के लिए संकीर्ण सड़क है. बस को आने में परेशानी होती है. हैमलोंगों की अपेक्षा है की यहां की सरकार एवं वन विभाग इस कमी दूर करे तो बाहर से काफी लोग आएंगे ।

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...