बीईईओ ने किया पांच स्कूलों का औचक निरीक्षण,गायब मिले सहायक शिक्षक

इचाक इचाक बीईईओ वंशीधर राम ने बुधवार को पांच स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में बीईईओ ने शिक्षको के बायोमेट्रिक एवं मैनुअल उपस्थिति पंजी छात्र उपस्थिति पंजी, एमडीएम की गुणवता और क्लास मौजूद बच्चों से सिलेबस से रूबरू हुए।जंगली इलाका में संचालित प्राइमरी स्कूल सिमरातरी में 43 में से 37 बच्चे उपस्थित मिले। वहीं प्राथमिक स्कूल करम टांड़ में 119 में से 76 विद्यार्थी मौजूद थे। सभी शिक्षक समय से स्कूल में मौजूद थे। जांच के क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बभनी का निरीक्षण किया जहां सहायक शिक्षक चैतलाल सिंह13 मई बिना सूचना स्कूल से गायब मिले ।जिनके खिलाफ कारण पूछो नोटिस जारी करते हुए विभागीय कार्रवाई की बात कही। यूपीएस लुकुइया में कार्य और उपस्थिति पर भड़क उठे। उन्होंने स्कूल के सचिव लखन रविदास को उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया।बताया कि क्लास वन, टू, थ्री में एक भी बच्चों का नामांकन नहीं है। जिसके खिलाफ विभाग को अवगत कराने की बात कही। इसके अलावा उत्क्रमित प्राथमिक स्कूल दिग्घी का निरीक्षण किया। जहां दोनों सहायक शिक्षक मौजूद पाए गए । इस दौरान सभी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के बायोमेट्रिक और मैनुअल उपस्थिति पणजी के अलावा छात्र उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...