मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 78 बच्चे

इचाक प्रखंड के सुदूर इलाका डाढ़ा में संचालित मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा में 78 विद्यार्थी शामिल हुए। बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 9 बजे परीक्षा की शुरुआत हुई। प्रधानाध्यापक मो शाहनवाज आलम ने बताया कि छठी में प्रवेश के लिए 60, सातवीं में सात और आठवीं में नामांकन के लिए 18 विद्यार्थी जांच परीक्षा में शामिल हुए।बताया की जांच परीक्षा में प्रखंड के विभिन्न गांव के कुल 78 विद्यार्थियों ने जांच परीक्षा दी। परीक्षा का परिणाम गर्मी छुट्टी के बाद घोषित किया जाएगा। जिसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। परीक्षा के दौरान पवन कुमार चौधरी,स्वेता आनंद,रेखा अग्रवाल,संजय कुमार दास,संदीप कुमार,शिव पूजन रविदास मौजूद थे। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वंशीधर राम ने बताया कि ग्रामीण अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन मॉडल स्कूल में करवा सकते हैं। जहां छट्ठी से लेकर मैट्रिक तक इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई मुफ्त दी जाती है।इसके अलावा एमडीएम की व्यवस्था सरकार की ओर से किया गया है।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...