पेयजल संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु सभी प्रखंडों के लिए जारी किए गए नंबर*

आगामी गर्मी मौसम के मद्देनजर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, हजारीबाग ने जारी किए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर ====================== पेयजल संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु सभी प्रखंडों के लिए जारी किए गए नंबर ==================== हजारीबाग जिला क्षेत्रअंतर्गत सदर, दारू, कटकमसांडी,कटकमदाग, चुरचू,डाडी,बड़कागांव, केरेडारी, विष्णुगढ़,टाटीझरिया,इचाक,बरही, पदमा,बरकट्ठा चलकुशा एवं चौपारण प्रखंड के आमजनों को आगामी गर्मी के मद्देनजर उक्त क्षेत्रों में पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, हजारीबाग के स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या *06546-262291* पर नलकूप, मरम्मती,शहरी जलापूर्ति,ग्रामीण पाइपलाइन जलापूर्ति योजनाओं से संबंधित शिकायतों को प्राप्त किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष के नोडल पदाधिकारी युगल प्रसाद सिंह पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल, हजारीबाग जिनका मोबाइल नंबर *8051015036* है एवं निखिल कुमार पेयजल स्वच्छता अवर प्रमंडल, बरही जिनका मोबाइल नंबर *8076635024* है। वर्णित दूरभाष पर उक्त क्षेत्र के ग्रामीण जनता नलकूप मरम्मती,शहरी जलापूर्ति,ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं में त्रुटि के निराकरण हेतु कार्य अवधि में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। *पेयजल आपूर्ति संबंधित शिकायत के निराकरण हेतु प्रखंडों में पदस्थापित सहायक अभियंता कनीय अभियंता का नाम एवं मोबाइल संख्या निम्नलिखित है।* शहरी क्षेत्र हजारीबाग एवं कटकमदाग के लिए विजय प्रसाद जिनका मोबाइल संख्या 9304933 309, सदर एवं दारू प्रखंड के लिए अरुण कुमार, जिनका मोबाइल संख्या 7295921997, चुरचू एवं डाडी प्रखंड के लिए चंद्रिका राम जिनका मोबाइल संख्या 87893 56527 है,विष्णुगढ़ एवं टाटीझरिया प्रखंड के लिए दिनेश एक्का जिनका मोबाइल संख्या 8084495895 है, कटकमसांडी एवं इचाक प्रखंड के लिए अनुपम राय जिनका मोबाइल संख्या 8340564821 है,बड़कागांव,केरेडारी,बरकट्ठा एवं चलकुशा प्रखंड के लिए प्रदीप तिर्की जिनका मोबाइल संख्या 7856880117 है वहीं बरही,पदमा, चौपारण प्रखंड के लिए विमल कुमार जिनका मोबाइल संख्या 7739042466 है। उक्त नंबर पर किसी भी प्रकार की पेयजल संबंधी शिकायतों को दर्ज कराया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...