दुर्गा देवी अष्ट परिवार एवं बजरंगबली को रथ पर सवार किया नगर भ्रमण

इचाक दुर्गा नगर इचाक मोड स्थित नवनिर्मित दुर्गा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 1008 दुर्गा देवी परिवार प्राण प्रतिष्ठा सह सतचंडी महायज्ञ के सातवें दिन दुर्गा अष्ट परिवार एवं बजरंग बली को रथ में सवार कर बाजे गाजे के साथ हाथों में महावीर ध्वज को लेकर नगर भ्रमण कराया गया। नगर भ्रमण के लिए पूर्वाह्न 11 बजे यज्ञ मंडप दुर्गा नगर इचाक मोड़ से प्रारंभ होकर हजारों की संख्या में भक्तजन जय माता दी, जय सियाराम, जय हनुमान के जय जयकारो के साथ झुमते हुए मुख्य मार्ग से इचाक बाजार होते हुए सीधा प्रखंड के ऐतिहासिक बुढ़िया माता मंदिर पहुंचे। जहां विधिवत पूजा अर्चना के बाद पुनः थाना रोड होते हुए इचाक मोड़़ पहुंची। प्रतिमा से सजी रथ को चपरख, हदारी, धवैया, गोबरबन्दा , बरियठ, सिरसी, बोंगा, रुद, डुमरौन, सिझुवा दांगी समेत अन्य गांव का भ्रमण कराया गया। जिसमें भक्तों ने माता समेत सभी देवी देवताओं का चरण स्पर्श कर अपने आप को यहोभाग्य महसूस किए। मौके पर यज्ञ समिति अध्यक्ष सह जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, वरिष्ठ नेता बटेश्वर मेहता , कोषाध्यक्ष चंद्रधारी प्रसाद , जिला मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत मेहता , प्रधान पुजारी चंद्रदेव मेहता , आजसू नेता प्रदीप मेहता , कांग्रेस नेता दिगंबर कुमार मेहता, सांसद प्रतिनिधि भागवत प्रसाद मेहता, झामुमो नेता दिगंबर मेहता, उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार मेहता, बीस सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम, प्रमुख पति सिकंदर राम, कुलदीप प्रसाद मेहता, चोहन महतो, डेग नारायण मेहता, दिनेश मेहता समेत हजारों महिला पुरुष शामिल थे l

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...