पेयजल संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु सभी प्रखंडों के लिए जारी किए गए नंबर*

आगामी गर्मी मौसम के मद्देनजर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, हजारीबाग ने जारी किए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर ====================== पेयजल संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु सभी प्रखंडों के लिए जारी किए गए नंबर ==================== हजारीबाग जिला क्षेत्रअंतर्गत सदर, दारू, कटकमसांडी,कटकमदाग, चुरचू,डाडी,बड़कागांव, केरेडारी, विष्णुगढ़,टाटीझरिया,इचाक,बरही, पदमा,बरकट्ठा चलकुशा एवं चौपारण प्रखंड के आमजनों को आगामी गर्मी के मद्देनजर उक्त क्षेत्रों में पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, हजारीबाग के स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या *06546-262291* पर नलकूप, मरम्मती,शहरी जलापूर्ति,ग्रामीण पाइपलाइन जलापूर्ति योजनाओं से संबंधित शिकायतों को प्राप्त किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष के नोडल पदाधिकारी युगल प्रसाद सिंह पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल, हजारीबाग जिनका मोबाइल नंबर *8051015036* है एवं निखिल कुमार पेयजल स्वच्छता अवर प्रमंडल, बरही जिनका मोबाइल नंबर *8076635024* है। वर्णित दूरभाष पर उक्त क्षेत्र के ग्रामीण जनता नलकूप मरम्मती,शहरी जलापूर्ति,ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं में त्रुटि के निराकरण हेतु कार्य अवधि में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। *पेयजल आपूर्ति संबंधित शिकायत के निराकरण हेतु प्रखंडों में पदस्थापित सहायक अभियंता कनीय अभियंता का नाम एवं मोबाइल संख्या निम्नलिखित है।* शहरी क्षेत्र हजारीबाग एवं कटकमदाग के लिए विजय प्रसाद जिनका मोबाइल संख्या 9304933 309, सदर एवं दारू प्रखंड के लिए अरुण कुमार, जिनका मोबाइल संख्या 7295921997, चुरचू एवं डाडी प्रखंड के लिए चंद्रिका राम जिनका मोबाइल संख्या 87893 56527 है,विष्णुगढ़ एवं टाटीझरिया प्रखंड के लिए दिनेश एक्का जिनका मोबाइल संख्या 8084495895 है, कटकमसांडी एवं इचाक प्रखंड के लिए अनुपम राय जिनका मोबाइल संख्या 8340564821 है,बड़कागांव,केरेडारी,बरकट्ठा एवं चलकुशा प्रखंड के लिए प्रदीप तिर्की जिनका मोबाइल संख्या 7856880117 है वहीं बरही,पदमा, चौपारण प्रखंड के लिए विमल कुमार जिनका मोबाइल संख्या 7739042466 है। उक्त नंबर पर किसी भी प्रकार की पेयजल संबंधी शिकायतों को दर्ज कराया जा सकता है।

दुर्गा देवी अष्ट परिवार एवं बजरंगबली को रथ पर सवार किया नगर भ्रमण

इचाक दुर्गा नगर इचाक मोड स्थित नवनिर्मित दुर्गा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 1008 दुर्गा देवी परिवार प्राण प्रतिष्ठा सह सतचंडी महायज्ञ के सातवें दिन दुर्गा अष्ट परिवार एवं बजरंग बली को रथ में सवार कर बाजे गाजे के साथ हाथों में महावीर ध्वज को लेकर नगर भ्रमण कराया गया। नगर भ्रमण के लिए पूर्वाह्न 11 बजे यज्ञ मंडप दुर्गा नगर इचाक मोड़ से प्रारंभ होकर हजारों की संख्या में भक्तजन जय माता दी, जय सियाराम, जय हनुमान के जय जयकारो के साथ झुमते हुए मुख्य मार्ग से इचाक बाजार होते हुए सीधा प्रखंड के ऐतिहासिक बुढ़िया माता मंदिर पहुंचे। जहां विधिवत पूजा अर्चना के बाद पुनः थाना रोड होते हुए इचाक मोड़़ पहुंची। प्रतिमा से सजी रथ को चपरख, हदारी, धवैया, गोबरबन्दा , बरियठ, सिरसी, बोंगा, रुद, डुमरौन, सिझुवा दांगी समेत अन्य गांव का भ्रमण कराया गया। जिसमें भक्तों ने माता समेत सभी देवी देवताओं का चरण स्पर्श कर अपने आप को यहोभाग्य महसूस किए। मौके पर यज्ञ समिति अध्यक्ष सह जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, वरिष्ठ नेता बटेश्वर मेहता , कोषाध्यक्ष चंद्रधारी प्रसाद , जिला मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत मेहता , प्रधान पुजारी चंद्रदेव मेहता , आजसू नेता प्रदीप मेहता , कांग्रेस नेता दिगंबर कुमार मेहता, सांसद प्रतिनिधि भागवत प्रसाद मेहता, झामुमो नेता दिगंबर मेहता, उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार मेहता, बीस सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम, प्रमुख पति सिकंदर राम, कुलदीप प्रसाद मेहता, चोहन महतो, डेग नारायण मेहता, दिनेश मेहता समेत हजारों महिला पुरुष शामिल थे l

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...