Information related to Indian culture and sports including latest news, incident, accident, social and political component is available.
सेवानिवृत्त सहायक शिक्षिका को दी गई विदाई
इचाक
प्रखंड के राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिझुआ के सहायक शिक्षिका कमला देवी को सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक एस्तर रानी जुड़ा एवं संचालन सहायक शिक्षक रोहिताश्व नायक ने की । इस अवसर पर उपस्थित जिला मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता ने सेवानिवृत्त सहायक शिक्षिका कमला देवी को गुलदस्ता भेंट कर उनके कार्यों की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।जबकि विद्यालय में पदस्थापीत शिक्षकों ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । साथ ही एक से सातवां तक के छात्र-छात्राओं के बीच रिपोर्ट कार्ड दि गई । इस अवसर पर सहायक शिक्षक संजय कुमार ,बचन कुमार , अशोक राम , दिलीप कुमार , अनिता देवी , रेखा कुमारी , मंजू देवी के आलावा विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।
स्व• विनोद नारायण सिंह की 10 वीं पुण्यतिथि मनाई गई
इचाक
प्रखंड के लक्ष्मीनारायण बड़ा अखाड़ा मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष सह दिलदार नवयुवक संघ परासी के संस्थापक स्वर्गीय विनोद नारायण सिंह का 10 वीं पुण्यतिथि मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भैरो नारायण सिंह एवं संचालन निशित नारायण सिंह ने किया। स्वर्गीय विनोद नारायण सिंह के तस्वीर पर पुष्प एवं माला अर्पित कर उन्हें याद किया गया। मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिंदगी में जीवन और मरण दोनों हैं, लेकिन अपने जीवन काल में जो लोग समाज, देश और क्षेत्र के उत्थान एवं विकास में अपना निस्वार्थ भावना समर्पित करते हैं उन्हें समाज कभी भूल नहीं सकता है। समाज के लिए संकल्पित रहने वाले स्वर्गीय विनोद नारायण सिंह ने युवाओं को राष्ट्र के प्रति चेतना जगाने का काम किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा की स्व विनोद सिंह अपने पूरे जीवन काल समाज के लिए समर्पण कर दिया। ऐसे हुतात्मा की पुण्यतिथि मनाने के लिए सभी इकट्ठे हुए हैं। आज सभी उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लेकर समाज को नई दिशा देने का कार्य करेंगे। इस दौरान समाजसेवी रविशंकर उर्फ भोला, मंडल अध्यक्ष सुभाष सोनी, डॉ पवन अग्रवाल समेत अन्य लोगों ने सभा को संबोधित किया। मौके पर पूर्व मुखिया मनोज मेहता, मनोज सिंह, वकील मेहता, पप्पू पाण्डेय, राजू वर्मा, चंदन ठाकुर, यागवेंद्र पाण्डेय, कामेश्वर वर्मा, नागेंद्र उर्फ चुन्नु राम,बब्लू कुमार,करण कुमार, बबलू साव,कॉटन यादव, ललन बैठा, सुंदर प्रजापति समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
युवक की हत्या करने के मामले में आरोपी गया जेल
इचाक
अभिषेक कुमारहजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के पुराना इचाक निवासी राहुल कुमार दास (28 वर्ष ) पिता लखन रविदास की हत्या के आरोप में उसके जीजा रिंकू कुमार राम ग्राम देवकुली निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. इस मामले में मृतक की पत्नी ज्योति कुमारी की शिकायत पर पुलिस ने जीजा रिंकू कुमार राम, बहन के देवर गौतम दास समेत उसके परिवार के 10 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. मालूम हो कि 19 जनवरी को पुराना इचाक निवासी मृतक राहुल कुमार दास अपनी बहन और जीजा के बीच विवाद का सुलह करने के लिए अपनी बहन के ससुराल देवकुली गांव गया था. फैसले के क्रम में विवाद इस कदर बढ़ गया कि बहन के ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट किया. इसके बाद अपने घर लौटने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी ज्योति देवी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. साथ ही मुख्य आरोपी रिंकू कुमार दास को जेल भेज दिया गया है. अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस छापामारी कर रही है.
जीएम कॉलेज इचाक में मनाया गया युवा दिवस
इचाक
जीएम कॉलेज इचाक में गुरुवार को युवा दिवस मनाया गया। इस दौरान स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय प्रभारी पंकज कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद यूवाओ के लिए प्रेरणास्रोत हैं। यूवाओ को विवेकानंद के सादगी, बुद्धि, सच्चाई, समर्पण जैसे अन्य व्यक्तित्व को अपनाने की जरूरत है। अपने विचारों और आर्दशों के लिए मशहूर स्वामी विवेकानंद धर्म, दर्शन, इतिहास, कला, सामाजिक विज्ञान, साहित्य सभी के ज्ञाता थे। जिनसे आज युवा पीढ़ी को सीखने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रत्नेश कुमार राणा ने किया।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा पौधा रोपण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय उरांव, आशीष पांडे, संगम कुमारी, दीपक प्रसाद, रियाज अहमद, अजीत हंसदा,गायत्री शर्मा, विनोद कुमार मेहता,कृष्ण कुमार मेहता, राजकुमार, प्रिया कुमारी, सुनीता टोप्पो, संजय प्रजापति, ललिता देवी का सराहनीय योगदान रहा।
भाजपाइयों ने सांसद से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत
इचाक
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व सांसद प्रतिनिधि का मंडल समूह गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा क्षेत्र के सांसद अन्नपूर्णा देवी से कोडरमा स्थित आवास में मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। प्रखंड में व्याप्त मुख्य समस्याओं में प्रखंड, अंचल, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली समेत अन्य विभाग के क्षेत्र में उत्पन्न ज्वलंत मुद्दों पर सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया गया। इसके अलावे इचाक प्रखंड में विकास योजनाओं समेत इको सेंसेटिव जोन पर भी चर्चा की गई। साथ ही साथ संगठन की मजबूती पर भी सभी लोगों ने अपना अपना विचार रखा l इन सभी मुद्दों पर सांसद अन्नपूर्णा देवी ने समस्या को दूर करने का प्रयास करने का सहमति जताया। इको सेंसेटिव जोन के मामला में उन्होंने कहा कि इस मामले में पूरी तरह से प्रयासरत हूं की सकारात्मक पहल कर सकू। मौके पर मंडल अध्यक्ष जयनंदन मेहता, सुभाष सोनी, जिला सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार मेहता, पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह,प्रखंड सांसद प्रतिनिधि भागवत मेहता,हरिहर मेहता,मुकेश उपाध्याय,ओम प्रकाश मेहता,रजनी शर्मा,महेश साव, सुनील तलवार, अशोक प्रसाद कुशवाहा शामिल थे।
सजायाफ्ता पूर्व विधायक ममता देवी एक और मामले में दो वर्ष की सजा, पांच हजार की जुर्माना
हजारीबाग
अभिषेक कुमारजेल में सजा काट रही रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी और राजीव जयसवाल को गोला-गोली कांड के एक और मामले में दो वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। अपर न्यायाधीष चतुर्थ सह विषेष अदालत एमएलए-एमपी कुमार पवन की अदालत ने दोनो अभियुक्तों को भादवि की धारा 147 में एक वर्ष, 323 में छः माह, 341 में 15 दिन, 342 में छः माह और 435 में दो वर्ष व पांच-पांच हजार रूपए की जुर्माना की सजा सुनाई है। जुमार्ना की राषि अदा नही करने पर 3 माह की अतिरिक्त करावास की सजा भुगतनी होगी। इस मामले में अन्य 11 अभियुक्त दिलदार हुसैन, आदिल इनामी, वासुदेव प्रसाद, मनोज पुजहर, लाल बहादुर महतो, कौलेष्वर महतो, बालेष्वर भगत, अभिषेक कुमार सोनी, कुंवर महतो, सुभास चन्द्र महतो और जदु महतो को अदालत ने साक्ष्य के अभाव में बरी किया हैं। बताते चले कि 13 दिसंबर 2022 को रजरप्पा थाना कांड संख्या 79/2016 में रामगढ़ विधायक सहित 13 आरोपियों को पांच-पांच साल की सजा सुनाई गई थी। साथ ही 30 अगस्त 2022 को गोला थाना कांड संख्या 64/2016 में ममता देवी सहित आठ लोगों को तीन माह की सजा सुनाई गई थी। मामला 29 अगस्त 2016 का है। जिसमें आईपीएल कंपनी में धरना प्रदर्षन चल रहा था। इसी बीच प्रषासन और रैयतों के बीच नोक-झोक बढ़ गया था। भीड़ ने गोला सीओ का सरकार वाहन को आग के हवाले कर दिया था। गोला सीओ के चालक कौलेष्वर राम मुंडा के लिखित आवेदन गोला थाना कांड संख्या 65/2016 दर्ज किया गया था। अभियोजन पक्ष की ओर से 17 गवाहों की गवाही न्यायालय में हुई। ----------------------------
Subscribe to:
Posts (Atom)
इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी
झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...
-
लापता युवती के परिजनों ने इचाक पहुंचकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार अभिषेक कुमार इचाक प्रखंड के कुरहा गांव निवासी शिक्षक दंपति राहुल औ...
-
जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद व निराधार - बीडीओ अभिषेक कुमार🖋️ इचाक प्रखंड के मुखिया संघ और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों...
-
इंस्टाग्राम बना विवाद का कारण अभिषेक कुमार🖋️ इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा गांव में एक कुआं से विवाहित महिला का शव पुलिस ने बरामद किया ...