युवक की हत्या करने के मामले में आरोपी गया जेल

इचाक
अभिषेक कुमार
हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के पुराना इचाक निवासी राहुल कुमार दास (28 वर्ष ) पिता लखन रविदास की हत्या के आरोप में उसके जीजा रिंकू कुमार राम ग्राम देवकुली निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. इस मामले में मृतक की पत्नी ज्योति कुमारी की शिकायत पर पुलिस ने जीजा रिंकू कुमार राम, बहन के देवर गौतम दास समेत उसके परिवार के 10 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. मालूम हो कि 19 जनवरी को पुराना इचाक निवासी मृतक राहुल कुमार दास अपनी बहन और जीजा के बीच विवाद का सुलह करने के लिए अपनी बहन के ससुराल देवकुली गांव गया था. फैसले के क्रम में विवाद इस कदर बढ़ गया कि बहन के ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट किया. इसके बाद अपने घर लौटने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी ज्योति देवी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. साथ ही मुख्य आरोपी रिंकू कुमार दास को जेल भेज दिया गया है. अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस छापामारी कर रही है.

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...