मनरेगा लाभुकों ने रोजगार सेवक-जेई पर लगाया कमीशन मांगने का आरोप बीडीओ को सौंपा आवेदन
इचाक
प्रखण्ड मे हदारी पंचायत के लाभुकों ने विभागीय जेई सुनील कुमार और रोजगार सेवक चंदन कुमार पर मनरेगा योजना के तहत बनाए जा रहे डोभा एवं कूप में कमीशन मांगने का आरोप लगाया है। लाभुकों ने इस बाबत एक आवेदन बीडीओ रिंकू कुमारी को सौंपा है। जिसमें कहा है कि रोजगार सेवक चंदन कुमार प्राक्कलित राशि का दस प्रतिशत तथा जेई सुनील कुमार पांच फीसदी कमीशन की मांग करते हैं। नहीं देने पर मटेरियल का डिमांड रोजगार सेवक द्वारा नहीं किया जाता हैं, जिसके चलते मनरेगा स्कीम के तहत कार्य कराने वाले लाभुकों के समक्ष परेशानी उत्पन्न होने लगी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वर्मी कंपोस्ट निर्माण में जीआरएस द्वारा एक हजार बतौर पीसी मांगा जाता है। नहीं देने पर डिमांड के वक्त लाभुकों को ब्लैकमेल किया जाता है । मामले में बीडीओ रिंकू कुमारी कहा कि आरोप का जांच कराया जाएगा। लाभुकों का आरोप सत्य होने पर जेई तथा रोजगार सेवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जेई सुनील कुमार ने कहा कि आवेदन में हस्ताक्षर करने वालों में एक व्यक्ति लाभुक है, बताया कि बरसात को देखते हुए स्टेट से कूप एवं डोभा से संबंधि भुगतान नहीं करने का पत्र प्राप्त है। जिसके चलते भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसी वजह से सोची समझी साजिश के तहत झूठा आरोप मनरेगा कर्मियों पर लगाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment