स्काॅरपियो चोर पुलिस हिरासत में

 


इचाक से चोरी गया स्कॉर्पियो बक्सर से बरामद चोर गिरफ्तार


 इचाक 

स्कॉर्पियो चोरी मामले का उद्भेदन इचाक पुलिस ने दो माह बाद कर लिया है। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि चोरी में संलिप्त चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।जबकि स्कॉर्पियो को बिहार के बक्सर जिला से लाने की कवायद तेज कर दी गई है। बता दें कि 6 जुलाई की रात देवनंदन राम के धरमु स्थित घर के पास खड़ी स्कॉर्पियो नंबर जेएच 02 एआर 9052 को चोरी कर लिया गया था। जिसके बाद से इचाक पुलिस स्कॉर्पियो तथा घटना में शामिल चोरों तक पहुंचने को लेकर लगातार प्रयासरत थी। जिसके तहत पुलिस को दो माह बाद चोरों तक पहुंचने में सफलता मिली। इचाक थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि, स्कॉर्पियो को बिहार के बक्सर जिला में बेचा गया था। खरीददार का पता चल गया है। जिसकी सूचना मिलते ही स्कॉर्पियो खरीदने वाला युवक फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए बिहार पुलिस के साथ लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही स्कॉर्पियो को वापस लाया जाएगा  जबकि गिरफ्तार चोरों को एसपी दरबार में पीसी के बाद न्यायिक हिरासत में हजारीबाग जेल भेज दिया गया है।


No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...