मंत्री ने नहीं सुनी फरियाद दवा के लिए भटकते रहे दिन रात, ब्लैक फंगस से गयी जान

 ब्लैक फंगस के मरीज की मौत, दो दिन तक दवा के लिए भटकते रह गए परिजन

 सीएम-मंत्री सबसे लगाई थी गुहार

 अभिषेक कुमार 

ब्लैक फंगस से आदित्यपुर के एक 34 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। यह कोल्हान में पहली मौत है। इसकी पुष्टि मृत्तक के मामा ने की है। इलाज के लिए जो दवा लिखकर दी गयी थी वह ब्लैक फंगस की ही दवा थी। उसे लेकर परिवार के लोग दो दिनों से शहर से लेकर सरायकेला-खरसावां जिले के हर दुकान और स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय से लेकर प्रशासनिक कार्यालयों तक भटकते रहे। लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली। अंतत: मंगलवार रात के आठ बजे उसने दम तोड़ा। वह घर का बड़ा बेटा था। उसके दो बच्चे हैं। इसमें एक तीन साल का बेटा और एक साल की बेटी है।

इससे पहले परिवार के सदस्य उसे लेकर शहर के एक बड़े निजी अस्पताल गए लेकिन वहां उसे भर्ती नहीं लिया गया। उसे पहले कांतिलाल कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहां तबीयत ठीक होने के बाद परिजन उसे घर ले गए थे। बाद में जब स्थिति बिगड़ी तो निजी अस्पताल ले गए थे। जब दवा नहीं मिल रही थी तो सोमवार को परिजनों ने सरायकेला-खरसावां के सिविल सर्जन से सम्पर्क किया था। दवा के लिए ड्रग इंस्पेक्टर कुंज बिहारी से भी सम्पर्क किया लेकिन दवा उपलब्घ नहीं हो पायी।


मृत्तक के मामा के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय से लेकर सरायकेला-खरसावां के प्रभारी सिविल सर्जन बी. मार्डी से संपर्क किया लेकिन कोई मदद को आगे नहीं आया। निजी अस्पताल में दो बार मरीज को भर्ती कराने के लिए ले जाया गया लेकिन, इंजेक्शन नहीं होने की बात कहते हुए उसे लौटा दिया गया। इसके बाद मरीज के स्वजन उसे वापस घर लेकर चले गए।



कोरोना से ठीक होने के बाद हुआ ब्लैक फंगस


मृतक के मामा ने बताया कि युवक को कांतिलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां पर स्थिति ठीक हुई तो वापस घर भेज दिया गया। उसके कुछ दिन के बाद उसकी स्थिति फिर से बिगड़ने लगी। इस दौरान उसे देखने में भी परेशानी होने लगी। चिकित्सकों ने जांच की और ब्लैक फंगस का लक्षण बताया। साथ ही, एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन लाने को कहा। लेकिन, वह इंजेक्शन जमशेदपुर सहित पूरे झारखंड में नहीं मिली। एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन ब्लैक फंगस के मरीज के इलाज में उपयोग होता है। मृतक के परिजनों का कहना है कि मरीज को न तो शुगर की बीमारी थी और न ही शारीरिक रूप से उतना कमजोर था फिर ब्लैक फंगस कैसे हो गया।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...