कोरोना काल में हजारीबाग के पूँजीपति की मनमानी

 कोरोना गाइडलाइन का नही करूँगा पालन, क्या करेंगी सरकार और प्रशासन 


अभिषेक कुमार 

हजारीबाग 


जहाँ एक ओर कोरोना संक्रमण का खतरा के बीच शहरवासी जीवन और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर जुलू पार्क स्थित मारूती सुजुकी शो रूम अमानवीय रूप का परिचय देकर झारखंड सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नही करने का चैलेंज जिला प्रशासन से कर रहे। बताते चले की गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन अगर देखना है तो हजारीबाग के जुलू पार्क स्थिति मारूती सुजुकी शोरूम आइए, जहां सैकड़ो की संख्या में स्टाफ और कस्टमर का भीड़ और जमावड़ा लग रहा है। जिसे लेकर लगातार सूचना मिल रही थी। झारखंड जागरण अखबार की टीम ने काॅल के माध्यम से कस्टमर बनकर जब संपर्क साधा तो बताया की प्रशासन को बेवकुफ बनाने के लिए सोरूम का सट्टर सामने से गिराया गया है पीछे का दरवाजा से सभी काम हो रहा हैं। जब मामले को लेकर सोरूम जाकर सच्चाई का जायजा लिया तो पाया की कोविड गाइडलाइन का सरे आम धज्जियां उड़ाई जा रही है। कोरोना संक्रमण के बीच बिना मास्क और सोसलडिस्टेनस के विरूद्ध सैकड़ो की संख्या में लोग इकट्ठा हो कर काम करने में मशगूल दिखें। गाड़ियों की बिक्री भी की जा रही। जबकि झारखंड में  कोविड को लेकर सात दिनो की जारी गाइडलाइन में किसी भी सो रूम की खुलने की छुट नही मिली हैं, तथा पांच से अधिक लोगों को एक साथ इकट्ठा रहने पर मनाही है, साथ ही मास्क और सोसलडिस्टेनस के नियमों का सख्ती से पालन करना सुनिश्चित किया गया है।

 इसके बावजूद नियमों को ताख पर रख अपने निजी लाभ के लिए मारूती सुजुकी सोरूम प्रशासन को खुली चुनौती दी है। जब संवाददाता ने इस संबंध में मैनेजर से पुछा तो फयाज नामक स्टाफ ने बताया कि नियमों का उल्लंघन कर रहे तो कोई क्या बिगाड़ सकता है। हमलोगों को प्रशासन से कोई डर नहीं। पुरे मामले में मैनेजर मानव प्रकाश ने चुपी साधे दिखें। आनन फानन में सभी स्टाफो को छुट्टी दे दिया गया। इस आपदा के विकट परिस्थिति में सुजुकी शो रूम की मनमानी हजारीबाग के लिए सवाल खड़ा कर रहा। सरकार और प्रशासन लगातार लोगों से कोरोना से बचने का अपील कर रहें लेकिन शो रूम जैसे व्यवसायियों के कान में जू तक नही रेंग रही। अगर संक्रमण और प्रशासन को चैलेंज करने वाला यह शो रूम पर लगाम नही लगा तो वो दिन दूर नहीं जब बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमित लोगों का नजारा देखने को मिलेगा। 



मामले को लेकर क्या कहते है एसडीओ 

सदर एसडीओ विद्या भूषण ने कहा की कोरोना काल में खुद को और दूसरे को सुरक्षित रखने की मानसिकता होनी चाहिये। अगर सुजुकी शो रूम गाइडलाइन के नियमों का विरूद्ध काम कर रहा तो शख्त कार्यवाई की जायेगी। इसके लिए जिला प्रशासन सक्रिय हैं।


पुरे मामले की जानकारी के बाद शो रूम के इंचार्ज अजय बंसल समेत उनके कई  लोगों ने संवाददाताओं को खबर रोकने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन मैने हमेशा जनहित के साथ जुड़े मामला को सच्चाई के साथ उठाते आया है।

हजारीबाग की रामनवमी इन्टरनेशनल हैं

 हजारीबाग की इंटरनेशनल रामनवमी पर लगा कोरोना काल का ग्रहण




 सन 1918 में गुरु सहाय ठाकुर ने किया था रामनवमी जुलूस की शुरुआत


48 घंटो तक बिना रुके चलने वाला झाँकी और जुलूस पर पाबंदी लगाने से रामभक्तो में छाया मायूसी

https://www.facebook.com/avishek.kumar.9828456

हजारीबाग की इन्टरनेशनल रामनवमी को देखने विदेशों से भी आते है लोग

अभिषेक कुमार 

हजारीबाग 

हजारीबाग में होली के दूसरे दिन से ही राम भक्तों में श्री राम के नाम का जुनून दिखने वाला इंटरनेशनल रामनवमी पर दो वर्षों से कोरोना काल का ग्रहण छाया हुआ है। जिसके कारण क्षेत्र के युवाओं समेत धर्म प्रेमियों और राम भक्तों में मायूसी दिख रही है। चैत्र नवरात्र के कलश स्थापना के दिन से ही पूरे क्षेत्र में जय श्री राम और वीर बजरंगी की उद्घोष, भजन - आरती और मंगला जुलूस से जन-जन में इंटरनेशनल रामनवमी का परवान चढ़ जाता है। हर घर और मोहल्ले में भगवा झंडा से पटा हुआ नजारा राम भक्तों में ऊर्जा भर्ती है। रामनवमी के शुरू दिन से ही सभी अखाड़ा धारी शाम को अपने अखाड़ा परिसर में लाठी और तलवार के करतब- कलाकारी से युवाओं में जोश भरते हैं, जिसका अंतिम प्रदर्शन नवमी और दशमी के जुलूस में देखने को मिलता है। 




लेकिन वर्ष 2020 और 2021 दो वर्षों से यह सभी दृश्य मात्र कल्पना के लिए रह गई और कोरोना काल में इंटरनेशनल रामनवमी पर सरकार और प्रशासन का पाबंदी लग गई है। बताते चलें कि विश्व विख्यात श्री राम उत्सव का अनोखा दृश्य देखा जाने वाला हजारीबाग इन्टरनेशनल रामनवमी की  शुरुआत सन 1918 ईसवीं  में गुरु सहाय ठाकुर के द्वारा किया गया था। तब से हजारीबाग में सैकड़ों अखाड़ा धारी नवमी दसवीं और एकादशी को लगभग 48 घंटे तक बिना थके बिना रुके झांकी, जुलूस और हाथों में लाठी, तलवार से कला दिखाते हुए पुरे क्षेत्र का भ्रमण करते हैं। जिसमें राम दरबार, रामायण चित्रण, प्रसिद्ध मंदिरों, संस्कृति का रूप जैसे अन्य कलाओं से भक्ति का स्वरूप झाँकी में  देखने को मिलता है। जिसे देखने देश के कोने कोने से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग हजारीबाग की विश्व विख्यात रामनवमी को देखने आते हैं। इधर कुछ वर्षों से महाराष्ट्रन ढ़ोल की आवाज और दृश्य भी आकर्षण का केंद्र बना हैं। जो इस वर्ष भी सन्नाटा देखने को मिलेगी व सभी की उम्मीदों और लालसा धरी की धरी रह गई। जहां कभी पुलिस प्रशासन की बड़ी तादाद लाखों राम भक्तों के जुलूस को नियंत्रण में रखने के लिए अपनी नींद, चैन गवाएं दिखते थे वहीं इस बार खामोशी का आलम देखा जा रहा है। वैसे हजारीबाग को अपनी पहचान दिलाने में रामनवमी एक बड़ा उदाहरण रहा है। इसी पहचान को बरकरार रखने के लिए विधायक मनीष जयसवाल और रामभक्तो ने झारखंड सरकार से रामनवमी पर्व मनाने और जुलूस निकालने का अपील भी किया था, लेकिन हेमंत सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण का खतरा को देखते हुए तत्काल किसी भी प्रकार का जुलूस व अनावश्यक भीड़ भाड़ पर रोक लगाया गया है। बता दें कि हजारीबाग जिला समेत इचाक, बरही, पदमा, कटकमदाग व अन्य क्षेत्रों में भी रामनवमी जुलूस का जनसैलाब देखने को मिलता था, जिस पर अब तक पूर्णरूपेण कोविड-19 का हवाला देते हुए प्रतिबंध लगाया गया है। हालांकि राम नवमी पूजा को गाइड लाइन के अनुसार अपने घरों और मंदिरों में मनाने की छूट दी गई है।

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...