झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित
अभिषेक कुमार🖋️
इचाक।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजो, डाकघरों, बैंकों, पंचायत मुख्यालयों, संस्था कार्यालयों, सभी राजनीतिक दल के कार्यालयों के अलावा कई गांवों के चौक चौराहों पर हर्षोल्लास व शान के साथ तिरंगा फहराया गया। प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में प्रमुख पार्वती देवी ने झंडोतोलन किया। इस दौरान प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पदाधिकारियों, कर्मियों, समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों ने तिरंगे को सलामी दिया।
जिसके बाद झारखंड आंदोलनकारी मनोहर राम, आरके मेहता, रामप्रवेश सिंह को बीडीओ संतोष कुमार, सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता द्वारा माला पहना कर एवं सॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा साक्षरता कार्यालय में शिक्षक चंद्रधारी प्रसाद, पशु चिकित्सालय में प्रभारी, सामुदायिक अस्पताल में चिकित्सा प्रभारी डॉ ओम प्रकाश,
परियोजना बालिका में निशा कुमारी एवम् के एन प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रभारी शिक्षक रविंद्र कुमार चौधरी, इचाक थाना में प्रभारी संतोष कुमार सिंह,एलएम आईटीआई कॉलेज, आदर्श इंटर कॉलेज में प्रभारी, दिलदार नवयुवक संघ बड़ा अखाड़ा में पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, विधायक कार्यालय में प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल, गोबरबंदा पंचायत भवन में मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष रंजीत मेहता, पुराना इचाक में मुखिया किरण देवी, कैम्पियन बेसिक एकेडमी एवम संस्था मानव विकास में सचिव बीरबल प्रसाद , इंदिरा गांधी पीब्लिक स्कूल इचाक में प्राचार्य विपिन कुमार, जीएम कॉलेज में प्राचार्य शंभू कुमार,
संस्कृत विद्यालय में सचिव ओम प्रकाश, भाजपा पूर्वी व पशिचमी कार्यालय में अध्यक्ष अनिल मेहता और अजीत बक्शी, कांग्रेस कार्यालय में दिगम्बर कुमार मेहता, आजसू में प्रदीप कुमार मेहता, झामुमो कार्यालय में मनोहर राम के अलावा प्रखंड के सभी 19 पंचायत कार्यालय में पंचायत सचिवों की मौजूदगी में मुखिया ने झंडोतोलन किया। प्रखण्ड के विभिन्न दलों के नेता व कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए।