कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर छोटा अखाड़ा और सूर्य मंदिर में महाप्रसाद वितरण

इचाक प्रखंड के ऐतिहासिक स्थल राम जानकी मंदिर छोटा अखाड़ा और सूर्य मंदिर में सोमवार को महाप्रसाद खीर का वितरण किया गया। वीरान पड़े राम लला की इस मंदिर में धर्म और संस्कृति को बचाने के लिए लगातार युवाओं के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इसी के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष छोटा अखाड़ा परिसर में महाभोग एवं प्रसाद का वितरण होते आ रहा है। श्री राम जानकी मंदिर समिति द्वारा बताया गया कि कार्तिक माह के अंतिम दिन इस स्थल की विशेष महत्ता है। पूरे 30 दिनों तक बड़ा अखाड़ा से प्रभात फेरी निकलता है, वही छोटा अखाड़ा भी धर्म के दृष्टिकोण से वीरान ना पड़ जाए इसे देखते हुए लगातार कई वर्षों से आज के दिन महा भोग व प्रसाद वितरण किया जाता है। जबकि सूर्य मंदिर में अहले सुबह युवाओं के द्वारा खीर वितरण किया गया। छोटा अखाड़ा में प्रसाद वितरण करने वालों में विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष आशीष सोनी, सुबोध सोनी, सोनू सोनी, देवंत सिन्हा, मुकेश गुप्ता, मनोज सोनी, पप्पू पाण्डेय, रवि गुप्ता,
जबकि सूर्य मंदिर में अमन कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार पांडेय पुजारी , प्रणव कृष्ण , अमित कुमार , विकी कुमार , शुभम् केशरी , अमित कुमार , अभिषेक कुमार , सुषमा कुमारी , विकाश कुमार , रोहित प्रजापति , शिव शंकर पाठक समेत कई लोगो का नाम शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...