• स्कूल ड्रेस में नहाने पहुंचे थे विद्यार्थी, पास से मिला स्कूली बैग और ड्रेस
• स्थानीय गोताखोरों ने घंटो मस्सकत बाद निकाला शव
• स्कूलों में विद्यार्थियों को जागरूक करने की आवश्यकता
अभिषेक कुमार
हजारीबाग।
इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा डेम में मंगलवार को सात विद्यार्थियों के नहाने क्रम में छः युवकों की डूबने से मौत हो गई जबकि एक ने किसी तरह अपनी जान बचा कर निकल गया। मृतकों की पहचान मयंक सिंह, मटवारी पेट्रोल पंप के समीप, प्रवीण यादव पिता द्वारका यादव, अस्थाई पता बजरंग पथ दीपूगढ़ा, स्थाई गोरिया करमा, बरही, ईशान सिंह पिता मुकेश कुमार सिंह भूसाई, इचाक, रजनीश पांडेय, ओकनी, शिवसागर अस्थायी पत्ता मटवारी गांधी मैदान स्थायी पेटो केरेडारी, सुमित कुमार रोमी, पेलावल, हजारीबाग निवासी के रूप में हुई है। जबकि बचने वाला युवक सोनू कुमार पिता शंभू साव कूद, कटकमदाग निवासी है। घटना उस समय प्रकाश में आया जब सोनू कुमार एनएच पर खड़ा होकर राहगीरों से मदद की फरियाद करते हुए घटना की जानकारी दे रहा था। जिसके बाद हो हल्ला और फोन के माध्यम से सूचना पा कर कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे। पूरे क्षेत्र में घटना की खबर तेजी से फैल गई। बताते चलें कि सभी सातों युवक माउंट अग्माउंट स्कूल हजारीबाग में प्लस टू के छात्र थे। जो घर से दो मोटरसाइकिल और एक स्क्यूटी पर सवार होकर विद्यालय जाने के लिए निकले थे। लेकिन विद्यालय ना जाकर सभी छात्रों ने लोटवा डेम पहुंच कर नहाने लगे। इस दौरान छात्र पानी की गहराई को भांप नहीं पाए और डूबने लगे। दो युवकों को डूबता देख अन्य तीन साथियों ने उसे बचाने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान सभी युवकों को पानी ने अपनी गहराई में समा लिया तभी एक और साथी ने सबको बचाना चाहा। लेकिन सातवां युवक सोनू किसी तरह स्थिति को भांप लिया और बच निकला। इधर नदी में डूबे छः युवकों को स्थानीय गोताखोरों ने देर घंटो तक शव को बाहर निकालने की कोशिश में जुटे रहे। एक के बाद एक लगातार शव निकालने का शिलाशिला जारी रहा। अंतत: साढ़े तीन बजे तक सभी छः शवो को बाहर निकाल लिया गया। इधर मौके पर पहुंची इचाक पुलिस ने थाना प्रभारी धनंजय सिंह के नेतृत्व में सभी शव को कब्जा में लेकर शवो को अंतिम परीक्षण हेतू शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल सदर भेजा। जहां देर शाम बाद पोस्टरमार्म उपरांत अपने अपने पैतृक निवास शव पहुंचने पर पूरा माहौल गमगीन हो गया और परिजनो के चीत्कार से पूरा गांव रो उठा।
•स्कूल ड्रेस में नहाने पहुंचे थे विद्यार्थी•
________________________
नदी के किनारे से बैग और स्कूल ड्रेस पाया गया। सभी छात्र माउंट अग्माउन्ट स्कूल ड्रेस में ही लोटवा नदी मस्ती करने पहुंचे थे। जिन्हे नहीं पता था कि कुछ ही पल में काल के गाल में समा जायेंगे। पढ़ाई की किताबे स्कूली बैग में ही पड़े रहे गए विद्यार्थियों के।
•परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल•
____________________________
घटना पाते ही युवकों के परिजन स्थल पर पहुंच कर अपने बच्चो की खोजबीन करने लगे। जैसे जैसे गोताखोरो द्वारा शव निकाला जाने लगा वैसे ही मृतकों के परिजनों का दुख छलकने लगा और पूरा माहौल गमगीन में बदल गया। वहां खड़े सभी लोगो की आंखे नम हो गई और दुखी घटना से लोग समय को कोशने लगे।
•स्थानीय गोताखोरों ने घंटो मस्सकत बाद निकाला शव•
___________________________
साढ़े तीन बजे तक लोटवा गांव के ही स्थानीय गोताखोरों ने ट्यूब, रस्सी और झगर के सहारे सभी शव की खोजबीन कर नदी से बाहर निकाला। गोताखोरों में लोटवा निवासी कमल कच्छप, छोटेलाल राम, दीपक कच्छप, आकाश मिंज और दऊजी नगर के महेश पासवान उपेंद्र दास ने काफी मस्स्कत कर शव को निकालने में सफल हुए।
•स्कूलों में विद्यार्थियों को जागरूक करने की आवश्यकता•
____________________________
लगातार नदी में डूबने से विद्यार्थियों की मौत का खबर क्षेत्र के लिए हृदयविदारक बन गया है। जहां एक ओर बच्चो के अभिभावक संशय और डर में रहते वहीं दूसरी ओर युवा छात्र बेधड़क बिना खौफ के मौत के स्थल तक पहुंच जा रहे। जहां आए दिनों ऐसे भयावह घटना सामने देखा जा रहा। अगर सभी विद्यालयों में छात्रों को ऐसे स्पोर्ट पर बिना सुरक्षा के नहीं जाने का हिदायत देते हुए जागरूक किया जाए तो शायद ऐसे अनहोनी घटना से बच्चा सा सकता है।
घटना की जानकारी पाकर पहुंचे लोगो ने शोक जताया। साथ ही जबतक सभी शवो को नही निकाल लिया गया तबतक लोग डटे रहे। जिसमें बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, डीएसपी राजीव कुमार, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह, पदमा जिप सदस्य बसंत नारायण, मुखिया संघ जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार, सीओ मनोज मनोज कुमार महथा, बीडीओ संतोष कुमार, पदमा सीओ मोतीलाल हेमब्रॉम, इंस्पेक्टर ललित कुमार, भाजपा नेता श्रद्धानंद सिंह, भैया अभिमन्यु, सदर विधायक मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी, ओम प्रकाश मेहता, महेश पासवान, मुखिया चौहन मेहता, सिकंदर राम, भागवत मेहता, सच्चिदानंद अग्रवाल, निर्मल कुमार, निरंजन मेहता, राजेंद्र गंजू समेत कई लोगो मौजूद थे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्विटर हैंडल से इस घटना पर शोक जताया