निर्माणाधीन मनरेगा कूप धसने से मजदूर की मौत, घंटो बाद मशीन से निकाला गया शव

घटना के घंटो बाद पहुंचे मनरेगा कर्मी, ग्रामीणों में रोष, आश्वाशन के बाद शव उठाने पर बनी सहमति
अभिषेक कुमार
इचाक प्रखंड के भूसाई पारटांड़ गांव में निर्माणाधीन कूप के धंसने से अंदर काम कर रहे एक मजदूर के मलबे में दबने से मौत हो गई। वही ग्रामीणों द्वारा एक अन्य मजदूर होने की आशंका जताई जा रही थी। घटना सोमवार 12 बजे की है। घटना के छ: घंटा बाद एक मजदूर चंदन कुमार मेहता उर्फ चांदो 30 वर्ष पिता स्वर्गीय सोमर महतो ग्राम भूसाई पार टांड़ इचाक हजारी बाग का क्षत-विक्षत शव निकाला गया ।शव के निकलते ही उपस्थित लोगों में कोहराम मच गई।
आशंका के आधार पर अन्य मजदूर के शव को निकालने के लिए जेसीबी और हिताची मशीन को लगाया गया था। लेकिन अन्य मजदूर के होने की पुष्टि नहीं हो पाई। योजना की स्वीकृति भूसाई पारटांड़ गांव के सारो देवी पति तालों महतो के नाम से है। जिसका योजना वर्ष 2021- 22 तथा योजना संख्या 03366 है। योजना का प्रकल्लित राशि 4 लाख 47 हजार है।जिसमे 20 से 26 मार्च के बीच 6162 रुपया प्रथम किस्त भुगतान किया गया है। जबकि दूसरे किस्त का डिमांड नही किया गया है। घटना में शंभू मेहता, चंदन मेहता,तालों महतो, राजेश मेहता और दिलीप कुमार मेहता नामक व्यक्ति घायल हुए हैं । जिसमें तीन घायलों को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया जबकि दो घायलों का इलाज सीएचसी इचाक में चल रहा है। घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
छह बजे शाम तक मलबे में दबे दूसरे मजदूर का शव खोजने का प्रयास जारी रहा। घटना की सूचना पा कर प्रशिक्षु आईएएस शताब्दी मुजूमदार, जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, निवर्तमान अंचलाधिकारी मनोज कुमार महथा, कांग्रेस के नेता दिगंबर कुमार मेहता,मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष रंजीत मेहता,भाजपा नेता बटेश्वर मेहता, मुखिया निशु कुमारी, पूर्व मुखिया संतोष प्रसाद मेहता, सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश मेहता, भागवत मेहता ,आदर्श युवा संगठन के गौतम मेहता समेत कई समाजसेवी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया ।सूत्रों के मुताबिक घटना के वक्त कूप बंधाई का काम चल रहा था।कूप के अंदर एक मजदूर और एक मिस्त्री काम कर रहा था जबकि ऊपर 4 से 5 लोग मटेरियल देने का काम कर रहे थे इसी बीच कुएं के दक्षिणी छोर से मिट्टी का एक बड़ा चाल धंसकर गिर गया ।जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई।वही एक के दबे होने की आशंका जताई गई।
ग्रामीणों ने बताया कि तालो महतो के पुत्र प्रवीण उर्फ चंदन मेहता होमगार्ड में नौकरी करता था जिसका पोस्टिंग भुरकुंडा में था। प्रवीण उर्फ चंदन गिद्दी सी से कुछ मजदूरों को लेकर आया था जो कुआं बंधाई कार्य में लगे हुए थे।
घटना स्थल पर घंटो बाद पहुंचे मनरेगा पदाधिकारी प्रखंड के भूसाई टांड़ में निर्माणाधीन मनरेगा कूप के चाल धसने से उसमें दबकर हुई मौत की घटना के 6 घंटा बाद भी मनरेगा से जुड़े पदाधिकारी पहुंचे। बीडीओ रिंकू कुमारी, बीपीओ राजीव आनंद घटना स्थल पहुंच कर जायजा लिया। हालांकि ग्रामीणों ने रोष जताया। बीडीओ रिंकू कुमारी ने पूछने पर कहां की प्रखंड स्तरीय सोशल ऑडिट का कार्य चल रहा था जिस वजह से देर हुई। कांग्रेस नेता दिगंबर मेहता ने मृतक आश्रितों को मुआवाजा देने की किया मांग। कांग्रेस के वरिष्ट नेता दिगंबर मेहता ने प्रशासन से मृतक आश्रितों को चार लाख देने की मांग की है। उन्होंने कहा पूरे क्षेत्र में मनरेगा योजना द्वारा नियमो के विरुद्ध काम किया जा रहा है। ठिकेदार से लेकर प्रशासन तक भरष्टाचार में संलिप्त है। भूमि प्रतिवेदन से लेकर योजना को पूरा करने तक हर पार्ट में कमीशनखोरी होता है। अगर मशीन के जगह मजदूर से काम होता तो आज किसी की जान नही जाती।
थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने नियम संगत कार्रवाई करने का दिया आश्वासन
इचाक थाना प्रभारी धनंजय सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को समझाते हुए कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। तब जाकर के ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने आश्वासन को मानते हुए देर रात शव को अंतिम परीक्षण के लिए सदर ले जाया गया। इधर प्रशिक्षु आईएएस शताब्दी मजूमदार और प्रखंड विकास पदाधिकारी रिंकू कुमारी ने हर संभव सरकारी लाभ देने का आश्वासन दिया है

इचाक में रामनवमी जुलूस शांति प्रिय संपन्न, पुलिस प्रशासन ने जताया आभार

इचाक में रामनवमी जुलूस शांति प्रिय संपन्न
इचाक
अभिषेक कुमार
प्रखंड में विजयदशमी के दिन निकाले गए पांच झांकियां शनिवार को शांति पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर पांच अखाड़ा धारियों की झांकी जिसमें नया दुर्गा मंडा, दिलदार नवयुवक संघ परासी, आरएफसी कुटुमसुकरी, रामनवमी शांति समिति हदारी, छावनी का जुलुस प्रशासन के बनाए मार्गो पर गुजरा और अंत में बड़ी मस्जिद को पार करते हुए झांकियां का समापन किया गया।
झांकियों में लोगों ने श्री राम धुन के ताशा पार्टी ढोल पर थिरके तथा करतब दिखाते हुए राम भक्तों का उत्साह बढ़ाया। साथ ही रामनवमी समिति अखडाधारियो के पदाधिकारी गण की उपस्थिति में शांतिप्रिय ढंग से जुलूस का समापन किया गया।
जिसमें पुलिस प्रशासन, अखाड़ा धारियों और तमाम बुद्धिजीवियों को आभार व्यक्त किया। सभी अखाड़ा धारियों ने नशा मुक्त व डीजे प्रबंधित झांकी को पूर्ण करने में सहयोग किया। श्री राम के चरित्रों का चित्रण करने और राम भक्तों को धर्म के प्रति जागृत रहने का यह अनोखा अवसर था। मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्शों का पालन करते हुए रामनवमी की झांकी को पूर्ण करना इचाक के लिए ऐतिहासिक रहा। जिसमें सबकी भागीदारी सुनिश्चित की गई। पूरे जुलूस के दौरान बीडीओ रिंकू कुमारी, थाना प्रभारी धनंजय सिंह, बीईईओ बंशीधर राम दल बल के साथ तैनात दिखे। झांकी को सफल बनाने में प्रखंड के कई जनप्रतिनिधि,समाजसेवी, अखाड़ा के पदाधिकारी लोगो का योगदान रहा।

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...