जीडी इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक का निधन

 


जीडी स्कूल के संस्थापक विनोद सिंह का निधन, विद्यालय परिवार ने जताया शोक


 इचाक

जीडी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हदारी के संस्थापक विनोद कुमार सिंह का निधन शुक्रवार की रात हो गया।वे लगभग 70 साल के थे। उनके मौत से स्कूल परिवार में शोक की लहर दौड़ गई ।मृतक अपने पीछे दो पुत्र एवं एक पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए। वे कई महीने से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे। उन्होंने अंतिम सांस हजारीबाग स्थित आवास में लिया।बिनोद मूल रूप से इचाक प्रखंड के देवकुली गांव के रहने वाले थे।  उनके मौत को शिक्षा प्रेमियों ने अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि मृदुभाषी और समाजसेवीयों के रूप में पहचान बनाने वाले एक कर्मठ व्यक्ति को समाज खो दिया है।



उनके मौत पर स्कूल परिवार की ओर से शोक सभा आयोजित कर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक कपरदार, वरिष्ठ पत्रकार उमेश पत्राप, लक्ष्य नवयुवक संघ के अध्यक्ष अभिषेक कुमार, प्राचार्य संजीव कुमार, शिक्षक रीता वर्मा, उतम कुमार झा, नीलिमा सिन्हा, नम्रता सिन्हा,ललिता कुमारी,रंजीत शर्मा, नूतन कुमारी,दिपक कुमार, दिपु कुमार, निशा कुमारी, अनुपम श्रीवास्तव, रीचा सिन्हा, अलिशा कश्यप,पूनम कुमारी, अजीत कुमार, संजीता मेहता, अशीत सिन्हा समेत कई लोगों का नाम शामिल हैं ।


No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...