बरकट्ठा विधायक का अनुशंसित योजनाओं का अभिलेख

 विधायक द्वारा अनुशंसित योजनाओ का अभिलेख उपलब्ध कराने का निर्देश जारी 



अभिषेक कुमार 

हजारीबाग उपायुक्त कार्यालय विकास शाखा के पत्रांक 568 दिनांक 24/0621 के आलोक में बरकट्ठा विधानसभा अंतर्गत ईचाक प्रखण्ड में विधायक अमित कुमार यादव द्वारा अनुशंसित योजना का अभिलेख उपलब्ध कराया गया है। जिसमें उप विकास आयुक्त हजारीबाग और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी इचाक को  सूचित कर निर्देश दिया गया है कि अनुशंसित योजनाओं का स्थल निरिक्षण कर योजना अभिलेख/ प्राक्कलन के साथ योजना स्थल का फोटो ग्राफ, उपयोगिता प्रमाण पत्र,  भूमि प्रतिवेदन,  चेक स्लिप जिसमें योजना का क्रियान्वयन किसी भी मद से किया गया है या नही उल्लेख करते हुए पूर्ण अभिलेख उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया है। 


 विधायक अमित कुमार यादव 

प्रखण्ड में लीए गये अनुशंसित योजना में ग्राम पंचायत परासी में नरेश गुप्ता आटा चक्की मिल से रिंकु सिन्हा के घर तक पीसीसी पथ, लक्ष्मी नारायण पब्लिक स्कूल से हरि यादव के घर तक पीसीसी पथ निर्माण, अरूण सिंह के घर से शिव मंदिर तक पीसीसी पथ, भगवती मठ में कुप मरम्मती, बीआरसी भवन से रानी पोखर तक पुलिया के साथ पीसीसी, अम्बेडकर नगर में अम्बेडकर मूर्ति निर्माण, ग्राम कुटुमसुकरी में विनोद मेहता के घर से टेकन साव के घर तक पीसीसी पथ निर्माण, परासी में वीरेन्द्र तिवारी के घर से गणेश तिवारी के घर तक पीसीसी,  पंचायत डुमराॅन में डीएवी स्कूल में मरम्मती, नावाडीह में ब्रह्मदेव गोप के घर से सुनील गोप के घर होते हुए राधाकृष्ण मंदिर तक पीसीसी, डुमराॅन में चबूतरा निर्माण, ग्राम कुरहा में बालकिशुन रजक के घर से  कल्याण कुमार के घर तक नाली निर्माण, कुरहा में धनेश्वर राणा के घर से नंदा पोखर तक नाली निर्माण, करीयातपुर तालाब में घाट निर्माण, पुराना ईचाक पंचायत अंतर्गत ग्राम बंदुआ मे शमशान शेड निर्माण, तेतरीया में वंशी सिंह के घर से शिव मंदिर तक पीसीसी, ग्राम डाढ़ा में राजू महतो के घर से महावीर महतो के गोहाल तक पीसीसी पथ निर्माण, ग्राम आरा में शमशान शेड निर्माण, पंचायत डाडीघाघर के ग्राम सीमरातरी मे अनिल सिंह के घर से  रामेश्वर सिंह के घर तक पीसीसी, बरकाखुर्द पंचायत के ग्राम काला द्वार में  रामचन्द्र राम के घर से रामेश्वर महतो के घर तक पीसीसी पथ निर्माण, कपसा बाबा के पास शेड निर्माण,  बरकाकला पंचायत के मनाई में तितई तालाब के उत्तर और पश्चिम में सीढ़ी निर्माण,  अलौंजा खुर्द में जगदीश महतो के घर से छोटेलाल महतो के घर तक पीसीसी, कारीमाटी में शमशान शेड, कारीमाटी में शिवाने नदी के पास शमशान शेड, बरियठ पंचायत के भुसाई गांव में शमशान रोड निर्माण, भुसाई के मठ गहरा पोखर में सीढ़ी निर्माण, भुसाई में सुदीप सिंह के घर से मण्डप तक पीसीसी पथ निर्माण, बोंगा पंचायत के देनी आहार में सीढ़ी निर्माण, हदारी पंचायत के धरमु में लखन विश्वकर्मा के घर से धीरू विश्वकर्मा के घर तक नाली निर्माण स्लेप के साथ, धरमु में अब्दुल रहमान के घर से इन्द्र विश्वकर्मा के घर तक पक्की नाली निर्माण स्लेप सहित शामिल हैं।

2 comments:

  1. Bonga panchayat ke Sirsi mai Tulsi mahto ke ghar se miya ji ke khet tak gardwall nirman,chatghatt par pcc platfarm .

    ReplyDelete
  2. Manoj prasad Sirsi GSSPS adhaksh and social worker siri 9798328669

    ReplyDelete

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...