इचाक पंजी टू चोरी मामले में चैन की नींद सो रहा है जिला प्रशासन
अपराधियों के खिलाफ शख्त कार्यवाई हो - विधायक
पुलिस मामले का जांच कर अभियुक्तों के खिलाफ छापामारी कर रही - एसपी
21 महीनों से इचाक थाना में रखा हुआ है पुलिस के द्वारा बरामद किए गए 58 पंजी , अधिकारी नही ले रहे इसकी सुध
सात गांव के नौ पंजी टू अब भी भूमाफियाओं के कब्जे में , रैयतों को हो रही है परेशानी
बेखौप होकर घूम रहे भूमाफिया , सरकारी जमीन पर किया जा रहा है अतिक्रमण
अभिषेक कुमार
हजारीबाग जिले के इचाक अंचल कार्यालय से विभिन्न गांवों के चोरी गए 67 पंजी टू मामले में जिला प्रशासन के द्वारा आज तक भूमाफियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया गया। दो वर्ष बीत गए पर जिला के अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं। यहां तक कि 15 अगस्त 2019 की सुबह मध्य विद्यालय कुरहा के बरामदे से इचाक पुलिस ने चोरी गए 58 पंजी टू को बरामद किया। वे सभी पंजी आज तक इचाक थाना के मलखाना में ही पड़ा है। इन सरकारी दस्तावेजों को भी कोर्ट से रिलीज करवाने के प्रति किसी अधिकारी ने रुचि नहीं लिया। अधिकारियों की इस लापरवाही का खामियाजा आगे इचाक के रैयतों को भुगतना पड़ेगा। जिस पंजी में छेड़छाड़ कर भूमाफियाओं ने किसी की जमीन को किसी दूसरे के नाम कर हेराफेरी करेंगे।
भूमाफियाओं के कब्जे में आज भी सात गांव के नौ पंजी -
चोरी गए पंजी टू में से सात गांव के नौ पंजी आज भी भूमाफियाओं के कब्जे में है , जिसमे हदारी गांव का 02 , करियतपुर का एक , गिरही का एक , कारीमाटी गांव का 02 , फुरूका का एक , डुमरौंन का एक एवं गोबरबंदा गांव का एक पंजी शामिल है ।
अधिकारियों की चुप्पी ग्रामीणों के लिए जानलेवा साबित होगा -
आने वाला 10 _15 वर्षों में पंजी टू में जमीन के मालिक के नाम में हेराफेरी होने से लोग एक दूसरे में मारने पीटने एवं जान लेने पर उतारू होंगे। जिसकी चिंता ना ही अधिकारी कर रहे हैं और ना ही यहां के विधायक व सांसद। इस मामले को विधानसभा में उठाने की जरूरत है ताकि गलत करने वाले भूमाफियाओं के हाथों में हथकड़ी लग सके एवं रैयतों की जमीन को हड़पने से बचाया जा सके। अभी से ही लोग सरकारी तालाब , सरकारी जमीन एवं ट्रस्ट की जमीन को हड़पने की शुरुआत कर चुके हैं ।
कब कब अंचल कार्यालय से हुई पंजी टू की चोरी
23 मई 2019 की रात को 11 गांव के 33 पंजी टू की चोरी हुई थी।
3 अगस्त 2019 की रात घटी जिसमे 21 गांव के 34 पंजी टू की चोरी हुई थी ।
वर्ष 2000 में परासी एवं हदारी पंचायत के कई गांवों की पंजी टू की चोरी हुई थी , पंजी में काफी हेराफेरी कर भूमाफियों ने सभी पंजी को अंचल परिसर स्थित झाड़ी में फेंक दिया था।
चोरों ने घटना का अंजाम कार्यालय का मेन गेट का ताला तोड़कर दिया था। जिसमें अंदर के चार दरवाजा एवम बक्शा में लगा सभी ताला को खोलकर चोरी किया था। घटना में इचाक सीओ मनोज महथा एवं इचाक पुलिस ने भू माफियाओं का हाथ होने का सन्देह जताया था ।
दो लोगों को पुलिस भेज चुकी है जेल , लेकिन मुख्य भूमाफिया सरगना व पांच अपराधी अब भी पुलिस के गिरफ्त से है बाहर
इचाक तहसील कचहरी से पंजी टू चोरी मामले का खुलासा इचाक पुलिस ने घटना के एक माह के भीतर ही कर दिया। पर कार्रवाई करने में ढील कर दी। घटना का अंजाम देने वाला बालकेश राणा पिता भुवनेश्वर राणा ग्राम हदारी एवं दारू प्रखंड के जोन्हिया गांव के दीपक राम को एक साल पूर्व ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। लेकिन घटना का मुख्य सरगना भूमाफिया के अलावा अन्य पांच अपराधियों तक पुलिस आज तक नही पहुंच पाई। चोरी के घटना का अंजाम देने में हदारी गांव के लोकेश साव। दरिया ममारक गांव के बिनय राम, अशोक राम, कुटुमसुकरी के मुकेश राम, असिया के सुनील मेहता का नाम सामने आया था जो अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। चोरी की घटना का अंजाम देने के दौरान प्रयुक्त बोलेरो जे एच 02 R 6136 एवं अपाची मोटरसाइकिल J H02 A L 0601 को भी जब्त किया था। इतने साक्ष्य के बाबजूद पुलिस आज तक हाथ पर हाथ रख बैठी है ।
चोरी गए 67 पंजी टू में से 58 पंजी को कर चुकी है बरामद
इचाक . पुलिस के दबीस के बाद चोरों में 14 अगस्त 2019 की रात को ही (23 मई को चोरी गई 33 पंजी में से 31 एवं 3 अगस्त को चोरी गई 34 में से 27 ) कुल 58 पंजी को एक बोरे में बांधकर मध्य विद्यालय कुरहा के बरामदे में फेंक दिया था जिसे 15 अगस्त की सुबह इचाक पुलिस ने बरामद किया , , लेकिन अब भी सात गांव के नौ पंजी भूमाफियों के कब्जे में है .अंदेशा जताया जा रहा है की जिन पंजी को स्कूल के बरामदे में फेंका उसमे अपने लाभ के मुताबिक भूमाफियाओं ने पंजी में फेरबदल कर ही फेंका होगा ।
सरकार के संयुक्त सचिव ने भी किया मामले की जांच, पर आज तक नही हुई ठोस कार्रवाई
इचाक . पंजी टू चोरी मामले की जांच करने एसआईटी की टीम के अधिकारी भी 28 सितंबर 2019 को इचाक अंचल आए , सरकार के संयुक्त सचिव राम कुमार सिन्हा के नेतृत्व में टीम में शामिल अन्य अधिकारियो ने घटना को अंजाम देने के पीछे भूमाफिया का हाथ बताया था एवं चोरी में शामिल भूमाफियाओं को कड़ी सजा दिलवाने का आश्वासन दिया था . उन्होंने पत्रकारों को कहा था कि अंचल के सभी दस्तावेज मशीन में अपलोड है। भूमाफिया गन्दी मानसिकता में सफल नही हो सकेंगे ,तहसील कचहरी से इस तरह के दस्तावेजों का चोरी होने बड़ी बात है।घटना में शामिल चोरों और भूमिमाफ़िया तत्वों को कड़ी से कड़ी सजा मिले यह टीम की प्राथमिकता होगी। जांच टीम में बोकारो के ए सी विजय कुमार गुप्ता,चतरा एसी संतोष कुमार सिन्हा, हजारी बाग एसी दिलीप तिर्की,सहायक बंदोबसत पदाधिकारी शामिल थे . इससे पूर्व 6 अगस्त 2019 को हजारीबाग के एसी दिलीप तिर्की भी इचाक अंचल पहुंच कर घटना की जांच कर भूमाफियाओं के खिलाफ कठोर कारवाई करने की बात कही थी ।
क्या कहते है विधायक
बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने कहा की पंजी टू की चोरी कर सरकारी संपति को हड़पने का प्रयास करना प्रशासन की लचर व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। अविलंब दोषी अपराधियों के खिलाफ शख्त कार्यवाई होनी चाहिए। अगर जिला प्रशासन सरकारी संपति को बचाने में लापरवाही दिखाती है तो मामला विधानसभा तक जायेगा।
क्या कहते है एस पी
पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने बताया कि मामला का अनुसंधान जारी हैं, तथा अपराध में संलिप्त लोगों के खिलाफ छापामारी की जा रही है। जल्द ही मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
क्या कहते सीओ
सीओ मनोज महथा ने कहा कि बरामद पंजी टू को थाना से रिलीज करवाने के लिए सरकारी वकील के माध्यम से सीजीएम के न्यायालय में आवेदन दिया हूं , न्यायलय का आदेश मिलते ही थाना से पंजी टू को प्राप्त कर गड़बड़ी की जांच की जाएगी ।