किसान कंपनी से आय में वृद्धि

 इचाक का धनिया से होगी जिले की पहचान


कृषकों की आय बढ़ाने के लिए बनेगी किसान कंपनी





अभिषेक कुमार

हजारीबाग जिला अंतर्गत खेती के नाम से प्रसिद्ध इचाक प्रखण्ड मे धनियां की पैदावार ने कृषि क्षेत्र में एक आयाम गढ़ा हैं। जिसकी सराहना जोरो पर है। इचाक की धनियां से जिले को नई पहचान मिलने जा रही हैं। कृषि मंत्रालय, भारत सरकार की एफपीओ और एआईएफ योजना अंतर्गत प्रखण्डों में एफपीओ किसान कंपनियां बनेंगे। जिसमें दूसरे जगहों से भी किसानों का आय बढ़ाने वाली ऐसी फसल गतिविधि उत्पाद को चुनने के लिए विभाग के अधिकारियों के बीच विचार विमर्श हुआ। बताते चले की प्रखण्ड कृषि के क्षेत्र में लगातार प्रसिद्ध रहा है। धनियां की खेती कर कई किसान लाखों का मुनाफा कमाया है। साथ ही प्रखण्ड की धनियां दूसरें राज्यों समेत विदेशों में भी भेजा जाता हैं । जो अब धनियां की खुशबू से हजारीबाग जिला को भी एक पहचान मिलने जा रही हैं। सीएसएस-एफपीओ, किसान उत्पादन संगठन केन्द्र प्रायोजित कार्यक्रम और एफएफ-एआईएफ की जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने योजनाओं का क्रियान्वयन के लिए जिला अनुश्रवण समिति को कई निर्देश दिया हैं। इस दौरान नाबार्ड के द्वारा बताया गया की किसान उत्पादन संगठन केन्द्र पर प्रखण्डों में अधिक लाभ देने वाले कृषि बागवानी अथवा पशुपालन संबंधित उत्पादन या गतिविधि का चुनाव कर 300-1000 किसानों की किसान उत्पादकता कंपनी बनाकर किसानों को आकर्षक मूल्य और कृषि मार्केट में ज्यादा अधिकार दिया जाएगा। साथ ही एग्री इन्फ्रा फंड के अन्तर्गत उपज  के बाद होने वाली हानि को कम करने और उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए गणवत्तापूर्ण अवसंरचना जैसे कि कोल्ड स्टोरेज, प्रोसेसिंग प्लांट, राईपनिंग चैंबर आदि के लिए सीमित व्याज 8-8.50 प्रतिशत पर ऋण दिया जाएगा। ये एक टाॅप अप स्कीम है। जिसके अन्तर्गत दूसरे स्कीम के लाभ को भी संयोजित किया जा सकता है। बताया गया की सही तरीके से ऋण चुकाने वाले किसानो को 3 प्रतिशत की ब्याज सबसिडी भी दी जाएगी। कृषि संबंधी निजी उद्यमी, किसान संगठन, सहकारी संस्थाएं आदि सभी इसके तहत लाभ के लिए योग्य होंगे। कृषकों ने किसान कंपनी के गठन योजनाओं को अमृत बताया और ऐसे योजना के लिए हर्ष व्यक्त किया है।

भाजपा सांसद और विधायक ने किया वर्षो से राज,अब कार्यकर्ता ही उड़ा रहे अपने पार्टी का मजाक

 भाजपा कार्यकर्ता ही उड़ा रहे अपने सांसद और विधायक के कार्यों का मजाक  

 

15 वर्ष तक भाजपा सासंद व विधायक ने किया राज फिर भी सड़क बदहाल, कार्यकर्ता धान रोपी कर उड़ा रहे पार्टी का मजाक 

अभिषेक कुमार

इचाक प्रखंड के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला इचाक - डाढ़ा मुख्य पथ पर बरकाकला तालाब के पास पिछले दिनों भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर धान रोपी कर अपने ही पार्टी के सांसद और विधायक का मजाक बनाने में तुले हैं। वहीं आम जनता को गुमराह कर रहे हैं। बताते चलें कि ईचाक प्रखण्ड कोडरमा लोकसभा और बरकट्ठा विधानसभा का क्षेत्र हैं। जिस क्षेत्र में भाजपा के विधायक और सांसद का वर्षों से शासन रहा उसी क्षेत्र में भाजपा के कार्यकर्ता सड़क की बदहाली के खिलाफ धान रोपनी कर अपने ही पार्टी के जनप्रतिनिधियों  के कमियों पर सवाल खड़ा कर मजाक उड़ाने में लगें हैं। उक्त बातें झामुमो के बरिष्ठ नेता मनोहर राम और बरकाखुर्द पंचायत के पूर्व मुखिया इन्द्रदेव प्रसाद मेहता ने कही। भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ झामुमो नेताओं ने बताया कि हेमंत सरकार को बदनाम करने की साजिश है। वर्ष 2004 से 2019 तक के लोकसभा चुनाव में भाजपा के बाबूलाल मराण्डी, रविन्द्र राय और वर्तमान में अन्नपूर्णा देवी ने शासन किया व कर रहे हैं जिसमें 2006 और 2009 में मराण्डी ने निर्दलीय और जेवीएम से सासंद रहे जो अब भाजपा के ही हो गयें। वहीं बरकट्ठा विधानसभा का यह क्षेत्र भी सदैव भाजपा के नेतृत्व में रहा जिसमें 2004 में  चितरंजन यादव एवं 2009 में अमित कुमार यादव ने 10 वर्ष तक राज किया उसके बाद 2014 में जानकी यादव जेवीएम से विधायक बने जो आगे चल कर भाजपा के ही हो गयें। 2019 में अमित कुमार यादव भाजपा के बागी उम्मीदवार बन कर विधायक बने जिसमें इचाक के भाजपा कार्यकर्ताओं का एक खेमा अमित कुमार यादव के पक्ष में खुलकर काम किया एवं विधायक बनाया। चुनाव जीतने के बाद विधायक अमित कुमार यादव एवं भाजपा के कार्यकर्ता एक दूसरे के इर्द गिर्द आज भी घूमते है। झामुमो नेता मनोहर राम ने कहा यह सचाई है कि इतने वर्षों तक भाजपा का ही शासन रहा और अब उसके ही कार्यकर्ता अपने पार्टी के विधायक व सांसद के कार्यो पर बदहाली का रोना रोकर जनता को बेवकुफ बनाने का काम कर रहे हैं जिसे इचाक की जनता समझ रही है ।



इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...